नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोपालनगर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, गोपाल नगर जिला नाहरगढ़ में सेवा भारती, ॐ आयुर्वेदा आईं केयर सेंटर, सेक्टर 40 गुड़गांव और सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के सौजन्य से किया गया। जिसमे आँखों के 100 से अधिक मरीजों की जांच करके चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श दिया गया। दवाइयां एवं चश्मे का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में रोगियों की जांच के दौरान ॐ आयुर्वेदा आईं केयर सेंटर के मुख्य चिकित्सक कमल वर्मा ने कहा कि हमारी आंखे कुदरत का वरदान हैं, हमें इनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क व जागरूक रहना चाहिए। आँखों को कैसे ठीक रखे एवं आँखों की गंभीर बिमारियों से कैसे बचा जाये इसके सन्दर्भ में भी उन्होने लोगो को जानकारी दी। इस शिविर में डॉ भारत भूषण, डॉक्टर टीम चंदन, अभय, देवेंद्र, सुरेश चंद्र सह विभाग कार्यवाह पश्चिमी विभाग, अविनाश सेवा भारती जिला अध्यक्ष नाहरगढ़, बहन राजबाला हुडा सेवा भारती, जिला कार्यवाह पंकज, जिला प्रचारक मानवेंद्र, नगर प्रचारक बृजेश, जिला प्रचार प्रमुख कमल, गोपाल नगर की पूर्ण टोली शिविर में रही, सुभाष राजौरा, अंगद, जगदीश, अनिल, प्रवीण, नरेंद्र, कीर्ति, बृजकिशोर, गौरव आदि सभी स्वयंसेवको का पूरा योगदान रहा। इस मौके पर सेवा भारती जिला नाहरगढ़ के कार्यवाह अविनाश ने नेत्र शिविर में सहयोग करने वाले सभी स्वयं सेवकों व चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश