नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए पूरी तत्परता से कार्यवाही कर रही है। ऐसी ही एक कार्यवाही में टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब टीम ने हथियारों के साथ मध्यप्रदेश से पंजाब जा रहे दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोना आरोपी पंजाब के बंबीहा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी गगनदीप सिंह और बलजीत सिंह कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और यूएई में बैठे बंबीहा गिरोह के हैंडलर के इशारे पर मध्यप्रदेश से दिल्ली होकर पंजाब हथियार ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से .32 बोर की पांच पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। बंबीहा गिरोह की लारेंस बिश्रोई-गोल्डी गिरोह से रंजिश चल रही है। आरोपी पंजाब में किसी बड़ी वारदात की साजिश में थे।
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार सेल में तैनात इंस्पेक्टर शिव कुमार को सूचना मिली थी कि पंजाब के गैंगस्टर अवैध हथियार सप्लाई करने में लगे हैं। करीब तीन माह की जांच के बाद पता लगा कि बंबीहा गिरोह के सदस्य अवैध हथियार सप्लाई करने में लगे हुए हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार को 30 जनवरी को सूचना मिली कि बंबीहा गिरोह का सदस्य गगनदीप सिंह मध्यप्रदेश से हथियार लेकर दिल्ली होकर पंजाब जाएगा। वह द्वारका-पालम रोड, पालम में अपने साथी से मिलेगा।
एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार व एसआई राजेश की टीम ने घेराबंदी कर गांव बसैन, तहसील रायकोट, जिला लुधियाना, पंजाब निवासी गगनदीप सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बैग से चार पिस्टल मिली। पुलिस टीम ने गगनदीप सिंह की निशानदेही पर फगवाड़ा बस स्टेंड, पंजाब के पास से गांव भारोली, जिला नवाशहर निवासी बलजीत सिंह (22) को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए।
गगनदीप सिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर था। उसने कनाडा में बैठे बंबीहा गिरोह के सदस्य यदविंदर सिंह से चैटिंग करना शुरू कर दिया। यदविंदर ने गगनदीप को दुबई में बैठे गुरदासपुर, पंजाब निवासी हनी का नंबर दिया। हनी अर्शदीप उर्फ डल्ला का साथी है। हनी ने उसे मध्यप्रदेश के अवैध हथियार निर्माता सतनाम सिंह का नंबर दिया। सतनाम सिंह ने गगनदीप को चार पिस्टल दी थीं। गगनदीप को अवैध पिस्टल बलजीत सिंह को देनी थी। ये दोनों बंबीहा गिरोह के सदस्यों की लाइफ स्टाइल से प्रभावित थे। हनी ने यूएई से सतनाम सिंह के खाते में सात हजार रुपये भेजे थे।
-गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पिस्टल-कारतूस बरामद; बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ