हरियाणा/मानसी शर्मा – हरियाणा के फरीदाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री केस आगमन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका अभिनंदन किया। साथ ही पीएम मोदी ने इस समारोह को भी संबोधित किया । इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तत्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल , माँ अमृतानंदमयी, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी उपस्थित रहे।
अस्पताल के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है , आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यातम, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है। साथ ही , देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं। देश के सामूहिक विचार जाग्रत हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि अमृत काल की इस बेला में मां अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत भी देश को मिल रहा है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन