नजफगढ़ मेट्रो /मानसी शर्मा – काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन के पास ईद की नमाज के दौरान मिसाइल से हमला करने की घटना सामने आई है। टोलो न्यूज़ के मुतबिक ईद की नमाज के दौरान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट से हमला किया गया है। अमेरिका और अन्य देशों की सेना की वापसी के बाद से ही तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों पर कब्जा करने में जुटा है।
काबुल के परवान क्षेत्र से एक कार के जरिए तीन मिसाइलों को दागा गया है। ये मिसाइलें बाग-ए-अली मरदा चमन-ए-हुजुरी और पुलिस डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र में गिरी हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक की छुट्टियों की शुरुआत के अवसर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाषण से पहले मंगलवार को कम से कम तीन रॉकेट से राजधानी में हमला किया गया। इस हमले पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में रॉकेट हमले किए। इन रॉकेट्स ने तीन जगहों को निशाना बनाया।
हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है, इस मामले की जांच चल रही है। इन मिसाइल हमलों के कुछ मिनट बाद ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने कुछ शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्र के नाम एक संबोधन शुरु किया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार राष्ट्रपति भवन को रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन रॉकेट्स को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे कार के जरिए दागा गया। आपको बता दें जिस जगह ये मिसाइलें गिरी हैं, इस इलाके में राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ कई देशों के दूतावास भी मौजूद हैं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी