

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-द्वारका एटीएस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दाताराम पार्क दीनपुर से छावला थाने के बीसी व नवीन खाती गैंग के एक खुंखार बदमाष को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने आया था। जिसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिसकर्मियों को लगातार प्रेरित किया जाता है। 11 जून को एटीएस के एएसआई विनोद कुमार को नवीन खाती गैंग के एक सक्रिय सदस्य के छावला थाना क्षेत्र में हथियार के साथ होने की सूचना मिली मिली थी। विनोद ने यह सूचना अपने सीनियर्स से सांझा किया। जिसके बाद एसीपी आॅपरेषन विजय सिंह ने अपने पर्यवेक्षण में एटीएस के इंचार्ज रामकिशन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई विकास यादव, एएसआई विनोद कुमार, विनोद यादव, करतार सिंह, एचसी दिनेश, एचसी जगत, कांस्टेबल परविंदर, संदीप और सोनू की टीम का गठन किया और तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दाताराम पार्क, दीनपुर में छापामारी कर एक शख्स को हिरासत में लिया। हालांकि पकड़ने से पहले आरोपी ने भागने की कोशिश की थी लेकिन सतर्क टीम ने उसकी योजना व्यर्थ कर दी। पूछताछ में आरोपी टीम के सवालों का जवाब संतुष्टिपूर्ण नही दे सका तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान नरेश उर्फ टीटा पुत्र दुलिचंद निवासी राधा स्वामी सत्संग व्यास दीनपुुर के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी छावला थाने का बीसी है और उस पर पहले भी हत्या, डकैती, अपहरण, फिरोती व अवैध हथियार के 19 मामले दर्ज है। जांच में पता चला है कि आरोपी नरेश उर्फ टीटा नवीन खाती गैंग का सक्रिय सदस्य है। नवीन खाती के गिरोह के सदस्य के रूप में स्थानीय क्षेत्र में रंगदारी और अन्य शत्रुतापूर्ण अपराधों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता अनिल उर्फ कालू भी उसके साथ था जो थाना द्वारका उत्तर का एक सूचीबद्ध बीसी है। अवैध हथियार सप्लायर अनिल उर्फ कालू की पुलिस तलाश कर रही है।
यहां बता दें कि पपरावट गांव में स्थित एक भूखंड पर कब्जे के मुद्दे पर नवीन खाती और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा दोहरी हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें नरेष ने अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा