नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने थाना बार्डर की पिकेट पर युधिष्ठर सेतू से दो संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से एक स्पोट्र्स एमजेड बाईक व तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि दोना आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है और दोनो अपराधी पूर्वी जिले से नाॅर्थ जिले में लूट व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने आते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि कश्मीरी गेट थाना पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास रत थी और ऐसे चोरों की पुलिस सादी वर्दी में रेकी भी कर रही थी। मंगलवार को जैसे ही दोनो अपराधी पुलिस के रडार पर आये तो पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में उनका पीछा करना शुरू किया। इस टीम में एसआई सुनदीप यादव पीपी आईएसबीटी, एएसआई बाल हुसैन व राकेश तथा सिपाही मनीष ने एसएचओ कश्मीरी गेट धर्मेन्द्र के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने की मुहीम शुरू की। टीम एक तरफ उनका पीछा करती रही और दूसरी तरफ उन्हे किसी तरह युधिष्ठर सेतू पर ले गई जहां पुलिस ने उन्हे पकड़ने के लिए जाल बिछाया हुआ था। लेकिन जब आरोपियों को पुलिस की मौजूगी का पता चला तब तक पुलिस उन्हे घेर चुकी थी। पुलिस ने आरोपियों से बाईक के कागजात मांगे जो उनके पास नही थे इस पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की और कुछ सवाल पूछे तो आरोपी उनका सही जवाब नही दे पाये जिसपर पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन मोबाईल फोन बरामद हुए जो चोरी के थे। पुलिस ने दोना को के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आमीर उर्फ इमरान उर्फ चिकना पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी कबूतर मार्किट वेल्कम, दिल्ली व संतोष पुत्र नर्मदा निवासी वेलकम दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि और मामलो का भी खुलासा हो सके।
More Stories
देश ने नम आंखों से दी पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई
सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल मामले में पंजाब सरकार को लगाई फटकार
उपराज्यपाल ने आप की महिला सम्मान योजना की जांच के दिए आदेश
तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 358/9, नीतीश के शतक की बदौलत भारत ने फॉलोआन का खतरा टाला, ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे
“दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल सेवा में नई क्रांति, 29 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन”
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जनसैलाब उमड़ा