
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश के किसानों को भूखमरी व आत्महत्या से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पारित कराये गये कृषि विधेयकों को कमीशन खोरो से किसानों की आजादी बताते हुए प्रदेश किसान मोर्चा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर का दिल्ली देहात की तरफ से पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। साथ ही किसान मोर्चा की तरफ से कसी व दरांती देकर उनका आभार भी प्रकट किया।
इस अवसर पर दिल्ली देहात की तरफ से पालम 360 प्रधान किशनचंद सोलंकी, हरीश सोलंकी प्रधान, रामकुमार सोलंकी, दीपक वशिष्ठ, जय सहरावत उपाध्यक्ष, श्रीभगवान टोकस, सुखबीर टोकस, सुरेंद्र फौजी मंुडेला ने मोर्चा के महामंत्री मीनू सहरावत की अध्यक्षता में किसानो के सच्चे हितैषी कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। साथ ही मोर्चा के सदस्यों ने उन्हे दरांती व कस्सी देकर उनका किसानों की तरफ से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर मीनू सहरावत ने कहा कि यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे। उन्होने इसे भारत के कृषि इतिहास में एक बड़ा दिन बताया है।
वहीं इस स्वागत पर श्री तोमर ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में कृषि से संबंधित विधेयकों के पारित होने पर देश के परिश्रमी अन्नदाताओं को मैं बधाई देता हूं। उन्होने किसानों को इससे डरने की नही बल्कि इसे समझने की अपील की। साथ ही विपक्ष को किसानों को गुमराह नही करने की भी बात कही।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन