
नजफगढ़/शिवकुमार यादव/- आने वाले 6 अप्रैल जंतर-मंतर धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में अलॉइंस कोर ग्रुप की बैठक नवनिर्मित ऑफिस द्वारका मोड़ में आयोजित की गई।

आफिस समर्पित करने के लिए श्री एचआर सिंह का धन्यवाद
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक्स एडीजी श्री एचआर सिंह को साधुवाद दिया। श्री सिंह ने अपनी गाढ़ी कमाई से 35 लाख रुपये में एक ऑफिस खरीदा और उसे पूर्व अर्धसैनिकों की एसोसिएशन को समर्पित किया।
नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी की अपील
बैठक में नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आईजी श्री एमएल वर्मा ने देशभर की विभिन्न एक्स पैरामिलिट्री एसोसिएशनों से अपील की कि वे जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में भागीदारी करें।
शहीद डिप्टी कमांडेंट सत्यवान के परिवार का समर्थन
6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सत्यवान के भाई पूर्व कमांडेंट सुमेर सिंह यादव भी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शहीद डिप्टी कमांडेंट की विरांगना भी जंतर मंतर पर मौजूद रहेंगी।
पैरामिलिट्री परिवारों से अपील
अलॉइंस उपाध्यक्ष पूर्व आईजी आईटीबीपी श्री एसके शर्मा ने पैरामिलिट्री परिवारों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके आसपास शहीदों के आश्रित परिवार रहते हैं तो उन्हें जंतर मंतर भेजने में मदद करें।
पूर्व अधिकारियों की अपील
पूर्व आईजी मूलचंद पंवार ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले रिटायर्ड उच्च अधिकारियों और पूर्व अर्धसैनिक परिवारों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। पूर्व आईजी पंजाब पुलिस श्री सुरेश शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने मतभेदों को भुलाकर एक झंडे के नीचे आकर जवानों के भलाई संबंधित मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएं।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील
पूर्व आईजी श्री रमेश चंद्रा ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी और माननीय गृह मंत्री जी से अपील की कि वे पूर्व अर्धसैनिकों के डेलिगेशन को बातचीत के लिए साउथ ब्लॉक बुलाएं ताकि भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
कोर ग्रुप में नए मेम्बर्स और रणनीति की घोषणा
महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद कोर ग्रुप में नए मेम्बर्स शामिल किए जाएंगे और नई कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि सामूहिक फैसले लिए जा सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगला बड़ा धरना प्रदर्शन रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसकी घोषणा जंतर मंतर से की जाएगी।
शहीद परिवारों का सम्मान
आने वाले 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़, पुलवामा और अन्य हमलों में शहीद परिवारों के आश्रितों और विरांगनाओं का मंच पर सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान किया।
धावक श्री मुंशीराम शेखावत का सम्मान
बैठक में 77 साल के धावक पूर्व कमांडेंट श्री मुंशीराम शेखावत भी मौजूद रहे, जिन्होंने अब तक 197 मेडल जीते हैं।
बैठक में अन्य सदस्य मौजूद
एसोसिएशन कोर कमेटी के सदस्य डिप्टी कमांडेंट सुभाष चंद, सिनियर पीएस सुभाष जी, पूर्व इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष वीएस कदम भी बैठक में मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य