
मानसी शर्मा/- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत पास हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए केवल 50रन दूर हैं। इस सूची में वर्तमान में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर शीर्ष दो स्थानों पर हैं। बता दें कि,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर ने 346मैचों में 15335रन बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं, 37वर्षीय रोहित शर्मा ने 342मैचों में 15285रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग इस सूची में पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 321मैचों में 15758रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैचों में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या –19298रन (506मैच) क्रिस गेल –18867रन (374मैच) ग्रीम स्मिथ –16950रन (342मैच) देप्समंड हेन्स –16120रन (354मैच) वीरेंद्र सहवाग –16119रन (332मैच) सचिन तेंदुलकर –15335रन (346मैच) रोहित शर्मा –15285रन (342मैच) रोहित शर्मा की खराब फॉर्म रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। पहले वनडे मैच में वह सिर्फ दो रन ही बना पाए थे।
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उन्होंने 64रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद किसी भी प्रारूप में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। रोहित की कोशिश रहेगी कि वह 19फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म वापस लाएं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया था, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रोहित की निगाहें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने और टीम के लिए सीरीज जीतने पर भी होंगी।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित