
मानसी शर्मा / – हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला आया जहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। पांचों लोगों के मुंह से खून की उल्टियां होने लगीं इसके साथ ही उनका गला जलने लगा। आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दावा ये किया गया कि खाने के बाद उन लोगों को माउथ फ्रेशनर दी गई थी लेकिन रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है कि उन गेस्ट को खाने के बाद मिश्री दी गई थी। लेकिन अब जो शिकायत दर्ज की गई है वो कुछ और ही कहानी कह रही है।
पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें खाने के लिए मिश्री नहीं दी गई लेकिन ड्राई आइस दी गई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, 2 मार्च को अंकित, नेहा, मानिक गोइंका , प्रितिका, दीपक और हिमानी गुरुग्राम के सेक्टर 90 के रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। उनके साथ में एक पांच साल का बच्चा भी था।
पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद जो चीज उन्हें बतौर माउथ फ्रेशनर दी गई उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि क्या खाने को दिया तो उन्होंने एक पॉलीथिन का पैकेट उनके सामने रख दिया गया। उन्होंने कहा, जब लोग उल्टियां कर रहे थे, तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी चुप होकर देख रहे थे, किसी ने कोई मदद नहीं की।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दूसरी तरफ, गुरुग्राम कैफे के मैनेजर का कहना है कि रात के 10 से 11 के बीच गेस्ट आए थे, सभी ने डिनर किया। जाते समय गेस्ट ने मिश्री मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि तीन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक आईसीयू में एडमिट है, जबकी 2 जनरल वार्ड में हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
More Stories
गन कल्चर पर लाएंगे कानून- नायब सिंह सैनी, OSD गजेंद्र फोगाट का ऑफिस कराया खाली
जस्टिस यशवंत वर्मा केस में हुआ बड़ा खुलासा, हाई कोर्ट ने लिया फैसला
सांसदों के वेतन-भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, अब 1.24 लाख महीना पाएंगे माननीय, जानें डीटेल्स
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मैकेनिक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
AAP सरकार में बसों में आई कमी हुआ घाटा सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की DTC कैग रिपोर्ट
बी आर जी के धावकों का विभिन्न शहरों में शानदार प्रदर्शन, पदक और नकद पुरस्कारों की बारिश