
मानसी शर्मा / – हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला आया जहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। पांचों लोगों के मुंह से खून की उल्टियां होने लगीं इसके साथ ही उनका गला जलने लगा। आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दावा ये किया गया कि खाने के बाद उन लोगों को माउथ फ्रेशनर दी गई थी लेकिन रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है कि उन गेस्ट को खाने के बाद मिश्री दी गई थी। लेकिन अब जो शिकायत दर्ज की गई है वो कुछ और ही कहानी कह रही है।
पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें खाने के लिए मिश्री नहीं दी गई लेकिन ड्राई आइस दी गई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, 2 मार्च को अंकित, नेहा, मानिक गोइंका , प्रितिका, दीपक और हिमानी गुरुग्राम के सेक्टर 90 के रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। उनके साथ में एक पांच साल का बच्चा भी था।
पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद जो चीज उन्हें बतौर माउथ फ्रेशनर दी गई उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि क्या खाने को दिया तो उन्होंने एक पॉलीथिन का पैकेट उनके सामने रख दिया गया। उन्होंने कहा, जब लोग उल्टियां कर रहे थे, तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी चुप होकर देख रहे थे, किसी ने कोई मदद नहीं की।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दूसरी तरफ, गुरुग्राम कैफे के मैनेजर का कहना है कि रात के 10 से 11 के बीच गेस्ट आए थे, सभी ने डिनर किया। जाते समय गेस्ट ने मिश्री मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि तीन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक आईसीयू में एडमिट है, जबकी 2 जनरल वार्ड में हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा