नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पिछले 6 सालों से नजफगढ़ की प्रतिभाओं को सम्मानित करता आ रहा नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड का आयोजन इस बार 21 जनवरी को किया जा रहा है। इस बार इस अवार्डस में मुख्यअतिथि के रूप में जिला दक्षिण-पश्चिम के जिलाधीश हेंमत कुमार उपस्थित हो रहे हैं। जो क्षेत्र की महान विभूतियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड के निदेशक अनुज मिश्रा ने बताया कि नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड पिछले 6 सालों से लगातार जगदीश मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आयोजित किया जा रहा हैं।जिसमें नजफगढ़ की तमाम उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं। 21 जनवरी 2023 को शतकवीर कार्यक्रम के तहत तकरीबन 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। ये वो छात्र और छात्राएं होंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम मे किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्ता हासिल किया हो। अगर आपके आसपास कोई ऐसा छात्र या छात्रा हो तो वह भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके साथ ही नजफगढ़ की 16 हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किये जायेंगे।
-बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत नंबर लाने वाले 300 से अधिक विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
-नजफगढ़ की 16 महान हस्तियों को भी किया जाएगा सम्मानित
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी