नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पिछले 6 सालों से नजफगढ़ की प्रतिभाओं को सम्मानित करता आ रहा नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड का आयोजन इस बार 21 जनवरी को किया जा रहा है। इस बार इस अवार्डस में मुख्यअतिथि के रूप में जिला दक्षिण-पश्चिम के जिलाधीश हेंमत कुमार उपस्थित हो रहे हैं। जो क्षेत्र की महान विभूतियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड के निदेशक अनुज मिश्रा ने बताया कि नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड पिछले 6 सालों से लगातार जगदीश मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आयोजित किया जा रहा हैं।जिसमें नजफगढ़ की तमाम उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं। 21 जनवरी 2023 को शतकवीर कार्यक्रम के तहत तकरीबन 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। ये वो छात्र और छात्राएं होंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम मे किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्ता हासिल किया हो। अगर आपके आसपास कोई ऐसा छात्र या छात्रा हो तो वह भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके साथ ही नजफगढ़ की 16 हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किये जायेंगे।
-बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत नंबर लाने वाले 300 से अधिक विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
-नजफगढ़ की 16 महान हस्तियों को भी किया जाएगा सम्मानित
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी