नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पिछले 6 सालों से नजफगढ़ की प्रतिभाओं को सम्मानित करता आ रहा नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड का आयोजन इस बार 21 जनवरी को किया जा रहा है। इस बार इस अवार्डस में मुख्यअतिथि के रूप में जिला दक्षिण-पश्चिम के जिलाधीश हेंमत कुमार उपस्थित हो रहे हैं। जो क्षेत्र की महान विभूतियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड के निदेशक अनुज मिश्रा ने बताया कि नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड पिछले 6 सालों से लगातार जगदीश मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आयोजित किया जा रहा हैं।जिसमें नजफगढ़ की तमाम उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं। 21 जनवरी 2023 को शतकवीर कार्यक्रम के तहत तकरीबन 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। ये वो छात्र और छात्राएं होंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम मे किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्ता हासिल किया हो। अगर आपके आसपास कोई ऐसा छात्र या छात्रा हो तो वह भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके साथ ही नजफगढ़ की 16 हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किये जायेंगे।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए