हेल्थ/अनीशा चौहान/- भारत में कोविड के बाद से ही हार्ट अटैक का खतरा लोगों में बढ़ गया है। पिछले तीन सालों में ऐसी तमाम घटनाएं सामने आई है, जिसमें 20 से 35 साल के लोगों को भी हार्ट अटैक से जुड़ी समस्या हो रही है। वहीं कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया से जुड़े हार्ट स्पेशलिस्टों की मानें तो अभी तक ऐसा लग रहा था कि यह सब डायबिटीज, हाइपरटेंशन, स्ट्रेस, तंबाकू सेवन या फैमिली हिस्ट्री से मिले-जुले फैक्टर्स की वजह से हो रहा है। वहीं कुछ हद तक कोविड के प्रभाव के रूप में भी देखा जा रहा था, लेकिन देश विदेश के केसेज, डायग्नोस, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस आदि की स्टडी करने के बाद एक और चीज निकलकर सामने आई है।
बता दें कि एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस रामाकृष्णन का कहना है कि भारत में हर व्यक्ति को 18 साल की उम्र में पहली बार अपना लिपिड प्रोफाइल यानि कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करानी चाहिए। लिपिड प्रोफाइल में गुड कोलेस्ट्रॉल, बैड कोलेस्ट्रॉल, नॉन एचडीएल कोलेस्टॉल, लिपो प्रोटीन और ट्रायग्लिसराइड सहित ये पांच चीजें आती हैं। जिनके सामान्य होने की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
15 साल की उम्र में ये कराएं कोलेस्ट्रॉल की जांच
वहीं गाइडलाइंस बनाने वाले ये हार्ट स्पेशलिस्ट कहते हैं कि जिन लोगों के घर में हार्ट डिजीज, फिर चाहे हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट की फैमिली हिस्ट्री है, उन लोगों को 15 साल की उम्र पर ही अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच करा लेनी चाहिए। इससे बहुत हद तक अगली पीढ़ी में हार्ट अटैक को प्रिवेंट किया जा सकता है।
हार्ट की बीमारी से ऐसे बचे
हार्ट अटैक से बचने के लिए रोज योग्य व्यायाग करना चाहिए क्योंकि ये हार्ट की सेहत को सुधारने में मदद करता है। इसके अलावा फल, सब्जियां, पूरे अनाज और कम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें ज्यादा फाइबर,प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स हो उसी खाने को डाइट में शामिल करना चाहिए। तम्बाकू या शराब का सेवन करना हार्ट के लिए काफी खतरनाक होता है। इसके साथ ही साल में एक बार चेकअप करवाना चाहिए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी