नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- देश के 15 राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक रहने की आशंका है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है। उधर, दक्षिण भारत में 31 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और लक्षद्वीप में आज से अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में 30 फ्लाइट लेट
दिल्ली के पालम में मंगलवार (26 दिसंबर) सुबह 5ः30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। लो विजिबिलिटी के कारण प्ळप् एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइट्स लेट हो गईं। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 11 फ्लाइट्स को जयपुर और एक विमान लखनऊ डायवर्ट किया गया। रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें भी लेट हुई हैं।
मध्य प्रदेश में दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट है। गुना में मंगलवार सुबह 5ः30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रही। छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में 26 और 27 दिसंबर को 200 से 500 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है।
हरियाणा के 31 शहरों में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां अंबाला शहर में आज जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। कुछ जगहों पर सुबह 7ः30 बजे से 10ः30 बजे तक 10 मीटर विजिबिलिटी रही। धुंध के बीच सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं।
जम्मू-कश्मीर में लो विजिबिलिटी के साथ माइनस में तापमान
जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से सबसे ज्यादा सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। 31 जनवरी तक यहां कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान श्रीनगर में तापमान गिरता जा रहा है। सोमवार (25 दिसंबर) को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया था। एक दिन पहले 24 दिसंबर को यहां माइनस 2.3 डिग्री तापमान था। गुलमर्ग में सोमवार को माइनस 2.4 डिग्री और कोकरनाग में माइनस 2 डिग्री तापमान रहा।
ठंड के साथ जम्मू-कश्मीर में घना कोहरा भी छाया रहा। श्रीनगर में मंगलवार (26 दिसंबर) सुबह 9ः25 बजे विजिबिलिटी 91 मीटर रही। मौसम विभाग ने कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी है।
नए साल में बारिश की आशंका
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होगी।
इस सिस्टम का असर 2 जनवरी को भी रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर