गाजियाबाद/शिव कुमार यादव/- खैतान पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाली 15वीं वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप रविवार को धूमधाम से संपन्न हो गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे। इसके साथ ही दिनेश सोनी प्रशासनिक अधिकारी आईसीएमआर एन आई एम आर भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय, सुशील जिंदल, राहुल शर्मा निगम पार्षद, गौरव आईसीएमआर एन आई एम आर भारत सरकार विशिष्ठ अतिथि रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी पंकज सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय व राजस्थान की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राजस्थान प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय व मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सॉफ्टबॉल महासंघ से संघ के महासचिव एल आर मौर्य, प्रवीण अनावकर, श्रीकांत थ्रोट, लक्ष्मण सिंह गहलोत तथा भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की तरफ से चैंपियनशिप के अध्यक्ष दयाराम सेन, पूर्व राज्य मंत्री एवं चैंपियनशिप के अध्यक्ष विशाल गौतम एवं चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी पंकज सिंह को प्रतीक चिन्ह दे कर अपनी शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों ने सॉफ्टबॉल खेल के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता टूर्नामेंट के अध्यक्ष श्री दयाराम सेन ने की।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी