मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव करीब है। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। हाल ही में भाजपा ने 195 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया वहीं आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी को लोकसभा चुनाव की तारीख का इंतजार है। इसी बीच कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग 14-15मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव के तरह इस बार भी 7 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। खबरें हैं कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पहले चरण का मतदान हो सकता है।
अगले हफ्ते हो सकती है घोषणा
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग अगले हफ्ते किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। फिलहाल चुनाव आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों के दौरे कर रहा है। सभी राज्यों में तैयारियों का आकलन करने के बाद ही आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग की टीम फिलहाल पश्चिम बंगाल में है। जिसके बाद टीम यूपी और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी।
चुनाव आयोग लगातार कर रहा बैठकें
जानकारी के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। चुनाव आयोग सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारों के साथ लगातार बैठक कर रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेरमाल कर सकता है। जिसके लिए आयोग एक विभाग भी बना सकता है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करके उन्हें हटाने का काम करेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती