मानसी शर्मा /- द्वारका जिले के बिंदापुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 आपराधिक मामलों में लिप्त एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बटन से चलने वाला अवैध चाकू बरामद किया गया है।
16 सितंबर को बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल सतीश और हेड कांस्टेबल नवीन गश्त पर थे, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी आर्यन उर्फ त्रिवेदी पुत्र वीर सिंह को पकड़ लिया गया, जो खुलेआम बटन वाला चाकू लहराते हुए पाया गया।
आपको बता दें कि मामले की जांच हेड कांस्टेबल संवर मल द्वारा की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी व अन्य छोटे-मोटे अपराध करता है। बता दें आरोपी के खिलाफ कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, हथियार अधिनियम के उल्लंघन और अन्य अपराध शामिल हैं। मामले दिल्ली के विभिन्न थानों जैसे तिलक नगर, रन्होला, मयापुरी, डाबड़ी और बिंदापुर में दर्ज हैं। आरोपी से एक बटन से चलने वाला अवैध चाकू बरामद हुुआ है ।
🔸 पुलिस का बयान:
आगे की जांच जारी है। आरोपी से जुड़े अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।


More Stories
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार