उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- राहुल गांधी पहले अलीगढ़ में अकराबाद के पिलखना गांव आए। वहां पर मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद हाथरस पहुंच गए। वहां भी हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना आए। यहां उन्होंने हाथरस हादसे के चारों मृतकों के परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। राहुल गांधी वहां से हाथरस ग्रीन पार्क पहुंचे, जहां पर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।
दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी खैर पहुंचे, खैर कांग्रेस कमेटी ने सुभाष चौक पर जोरदार स्वागत किया। वहां के बाद राहुल गांधी अकराबाद के पिलखना गांव पहुंच गए। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात है। राहुल गांधी ने हाथरस सत्संग हादसे के चारों मृतकों मंजू पत्नी छोटे लाल, पंकज पुत्र छोटे लाल, प्रेमवती और शांति देवी पत्नी विजय सिंह के घर पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और घटना को दुखद बताया। सत्संग में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी की। राहुल गांधी ने कहा कि मामले को संसद में उठाया जाएगा, कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। उनके साथ में कांग्रेस-सपा के पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
पिलखना से 8 :05 बजे चलकर राहुल गांधी हाथरस स्थित नबीपुर, ग्रीन पार्क 9 :02 बजे पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे में मृतक आशा देवी, मुन्नी देवी और ओमवती के परिजनों से मुलाकात की। वह परिजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रहे हैं। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद हैं।
मीडिया से मुखातिब हुए राहुल गांधी
9:30 बजे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार को दिल खोलकर गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए । परिजनों ने बताया है कि प्रशासन की ओर से हादसे की जगह पर मुकम्मल इंतजाम नहीं थे, इस वजह से यह हादसा हुआ। मुआवजा सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए। राहुल गांधी हाथरस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी