
जंगपुरा/दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली के जंगपुरा इलाके में नगर निगम और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार सुबह से ही मद्रासी कैंप में अवैध रूप से बने घरों को तोड़ने के लिए बुलडोज़र कार्रवाई की जा रही है। अब तक 200 से अधिक घर ध्वस्त किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस कैंप में करीब 300 अवैध घर हैं, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया जारी है।
रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती से माहौल तनावपूर्ण
सुबह तड़के ही डीडीए के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने संयुक्त रूप से बस्ती में प्रवेश किया। इलाके में कई जेसीबी मशीनें और बुलडोज़र लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई है जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
स्थानीय लोगों का विरोध, धरने पर बैठे कई परिवार
कार्रवाई के दौरान मद्रासी कैंप में रहने वाले लोगों ने विरोध जताया और सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की और कुछ लोगों को जबरन हटाया गया। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को अमानवीय और जबरदस्ती बता रहे हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 मई को मद्रासी कैंप को गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी कर लोगों को घर खाली करने को कहा, लेकिन अधिकांश लोगों ने नोटिस के बावजूद अपने घर खाली नहीं किए। निर्धारित समयसीमा समाप्त होने के बाद आज यह कार्रवाई की गई।
More Stories
अमेरिका के डलास में भीषण सड़क हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
भालू के हमले में पोस्ट मास्टर की दर्दनाक मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू
गंगा किनारे हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, ऋषिकेश में बाहरी युवकों पर बवाल
क्रिकेटर यश दयाल पर युवती का आरोप: कई लड़कियों से रिश्तों का दावा
दिल्ली को जाम से राहत, प्रगति मैदान प्रोजेक्ट का अंतिम अंडरपास 8-9 महीने में होगा तैयार