
गुरूग्राम/- 31वी हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलीट चौम्पियनशिप 24 और 25 दिसंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुडगाँव मे कराई गई जिसमे पुरे हरियाणा स्टेट के सभी जिलो से खिलाडियो ने हिस्सा लिया। दीपक छिल्लर ने बताया बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के 12 धावको ने हिस्सा लेकर 10 मेडल अपने नाम किए।

महिलाओ मे डा किरण छिल्लर ने हैमर थ्रो मे प्रथम स्थान (गोल्ड), 5000 मीटर वाक मे गोल्ड, 100 मीटर दौड मे दुसरा स्थान (सिल्वर )हासिल किया और साथ ही डॉ किरण छिल्लर को गेस्ट ऑफ आनर ट्रॉफी से भी नवाजा गया। साथ ही सभी महिलाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

-उर्मिला डबास ने 800 मीटर प्रथम स्थान (गोल्ड), 5000 मीटर मे प्रथम स्थान (गोल्ड)।
-धर्मवीर सेन ने 35 वर्ष की आयु मे 100 मीटर मे तृतीय स्थान (कास्य)और लम्बी कुद मे दुसरा स्थान (सिल्वर)।
-वही धर्मवीर सैनी ने 45 वर्ष की आयु 400 मीटर मे दुसरा स्थान (सिल्वर) ओर 5000 मी मे चौथा स्थान हासिल किया।
-सिकंदर लाम्बा ने 800 मीटर मे 35 वर्ष की आयु मे दुसरा स्थान (सिल्वर) ओर 5000 मीटर मे तृतीय स्थान (कास्य )पदक।
800 मीटर दीपक ने प्रथम स्थान 35 वर्ष की आयु मे गोल्ड प्रवीन सांगवान ने 5000 मीटर मे चौथा स्थान वही सतपाल रायका ने पाँचवा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर दीपक छिल्लर एवं डॉ किरण छिल्लर को गेस्ट ऑफ आनर ट्रॉफी से भी नवाजा गया।
सभी टाप थ्री खिलाडी अब नेशनल खेलने 14 से 18 फरवरी मे कोलकत्ता जाएगे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप और बहादुरगढ शहर के लोगो ने ढेर सारी शुभकामनाए दी
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन