
मानसी शर्मा/- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की है. यह नया टाइम टेबल 17 फरवरी से प्रभावी होगा और 14 नवंबर तक लागू रहेगा. इस बार समय परिवर्तन को पहले ही लागू किया जा रहा है, जबकि आमतौर पर यह बदलाव 1 मार्च से किया जाता था.
प्रदेश में संचालित एकल पाली स्कूलों का समय अब सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा. इससे पहले स्कूल सुबह 9:30 बजे शुरू होते थे और 3:30 बजे तक चलते थे. जहां दोहरी पाली में कक्षाएं संचालित होती हैं, वहां भी समय में बदलाव किया गया है. अब पहली पाली सुबह 7:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से शाम 6:15 बजे तक चलेगी.
हरियाणा में समय परिवर्तन का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को अधिक सुगम बनाना और गर्मियों के प्रभाव को कम करना है. इससे छात्रों को बेहतर माहौल में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. यह नया टाइम टेबल 17 फरवरी से लागू होगा. यह परिवर्तन 14 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. पहले यह बदलाव 1 मार्च से किया जाता था, लेकिन इस बार इसे जल्द लागू किया गया है.
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला