मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों में दल-बदल जारी है। कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। लेकिन आज यही झटका कांग्रेस को लगता नजर आया है। दरअसल, हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बृजेंद्र सिंह ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की मुलाकात
इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह चौधरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। दोनों ने मुलाकात की है। ख़बरें सामने आ रही हैं थोड़े ही समय में वे कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि, दूसरी तरफ चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने की कोई चर्चा नहीं हो रही है।
ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद बृजेंद्र चौधरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’
बता दें कि काफी दिनों से उनके बीजेपी से इस्तीफा देने की ख़बरें सामने आ रही थीं। और रविवार (10 मार्च) को आखिरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
क्या है पार्टी छोड़ने की वजह?
दरअसल, हरियाणा के हिसार से 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसद बृजेंद्र सिंह को बीजेपी से इस बार लोकसभा टिकट मिलना मुश्किल था। 2019 में उन्होंने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को हराया था और कांग्रेस से भव्य विश्नोई तीसरे नंबर पर थे। जेजेपी अब बीजेपी के साथ गठबंधन में है और कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जाहिर है बृजेंद्र सिंह का टिकट कटना तय था। इसलिए अब वह कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं।
More Stories
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर गर्भवती, जल्द ही बनने वाली हैं मां
विराट कोहली और महिला पत्रकार के बीच विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ‘बुली’ का आरोप लगाया
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज