मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों में दल-बदल जारी है। कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। लेकिन आज यही झटका कांग्रेस को लगता नजर आया है। दरअसल, हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बृजेंद्र सिंह ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की मुलाकात
इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह चौधरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। दोनों ने मुलाकात की है। ख़बरें सामने आ रही हैं थोड़े ही समय में वे कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि, दूसरी तरफ चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने की कोई चर्चा नहीं हो रही है।
ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद बृजेंद्र चौधरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’
बता दें कि काफी दिनों से उनके बीजेपी से इस्तीफा देने की ख़बरें सामने आ रही थीं। और रविवार (10 मार्च) को आखिरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
क्या है पार्टी छोड़ने की वजह?
दरअसल, हरियाणा के हिसार से 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसद बृजेंद्र सिंह को बीजेपी से इस बार लोकसभा टिकट मिलना मुश्किल था। 2019 में उन्होंने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को हराया था और कांग्रेस से भव्य विश्नोई तीसरे नंबर पर थे। जेजेपी अब बीजेपी के साथ गठबंधन में है और कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जाहिर है बृजेंद्र सिंह का टिकट कटना तय था। इसलिए अब वह कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार