हरियाणा/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 7 हजार से ज्यादा लोगों को उनके प्लाट पर कब्जे का आवंटन पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये आज 7000 से अधिक लोगों को उनके प्लॉट पर कब्जे का आवेदन पत्र दिया जा रहा है। पहले के वक़्त में केवल प्लॉट देने की बात कही गई मालिकाना हक आम लोगों को नहीं मिला। जिन लोगों को भी क़ब्ज़ा नहीं मिल पाएगा उन्हें एक लाख रुपया उनके अकाउंट में प्लाट खरीदने के लिए जल्द ही भेज दिए जाएंगे
सीएम नायब सैनी ने कहा कि एक दिन पहले ही HAPPY योजना के लाभार्थियों को NCMC कार्ड दिया गया। हमारी सरकार अंत्योदय की भावना से आम जनता की भलाई के लिए धरातल पर कार्य कर रही है। विपक्ष के लोग गुमराह करने के अलावा कोई कार्य नहीं करते। चुनाव में विपक्ष ने आम जनता को गुमराह किया कि संविधान और आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। संविधान और आरक्षण को इस देश में कोई खत्म नहीं कर सकता।
आयुष्मान योजना चलाकर 5 लाख तक इलाज फ्री कराया- सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 14,900 से अधिक मकान दिए गए और 15 हज़ार के करीब मकान निर्माणाधीन है। सरकार ने आयुष्मान योजना चलाकर 5 लाख तक इलाज फ्री कराया। हरियाणा में आयुष्मान योजना का विस्तार पर हरियाणा सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना लागू की। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत घर की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए दिए जा रहे हैं। 80 हज़ार रुपये हमारी सरकार में 45 लाख के क़रीब BPL कार्ड प्रदेश की जनता के बनाए गए।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार