मानसी शर्मा /- हरदोई के कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर स्थित हीरापुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ऑटो और एक डीसीएम ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों का इलाज जारी है।वहीं, पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।बता दें, घटना में टेम्पो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस अफसर घटनास्थल के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हो गए हैं। वहीं, घटना के बाद से डीसीएम का चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी