मानसी शर्मा /- राजधानी पटना में रविवार (3 फरवरी) को आयोजित जनविश्वास रैली में लाखों की भीड़ जुटी। इंडी गठबंधन की इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
वहीं, RJD सुप्रीमो लालू यादव के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी। लालू यादव ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा।
लालू यादव ने सभी का धन्यवाद किया
लालू यादव ने भाषण के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद।’
PM मोदी हिंदू नहीं है-लालू यादव
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि ‘मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं है। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।’
हम लोगों से गलती हुई
लालू यादव ने संबोधन में आगे कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया। 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए। हम कहे थे पलटूराम है। इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए। हम लोग से गलती हुई।’
दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है’
लालू यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि रैली में इतनी भीड़ को देखकर नीतीश को न जाने कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जनता से वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो सभी के खातों में 15-15 लाख रूपए आएंगे।
लेकिन पैसे नहीं आए। पीएम मोदी ने सब को ठेंगा दिखा दिया। लालू यादव ने आगे कहा कि सब मिलकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे व मोदी को विदा करेंगे। दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है।


More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा