यरूशलम/शिव कुमार यादव/- इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक महीने से भी अधिक समय से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक 11 हजार से अधिक फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान, इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को एक वीडियो में कहा कि हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है। आतंकवादी भाग रहे हैं। फलस्तीनी नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। नागरिकों को अब सरकार पर भरोसा नहीं है।
इस्राइल के प्रधानमंत्री ने दिया कड़ा संदेश
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को काराकल बटालियन के सैनिकों से बात की। इस दौरान नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि यह युद्ध सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं है बल्कि, हमास के खतरे को खत्म करने का प्रयास था। यह ऑपरेशन नहीं है, यह एक युद्ध है, जो अंतिम तक जारी रहेगा। क्योंकि अगर हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो यह वापस आ जाएंगे। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ के गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों ने गाजा के संसद भवन पर भी कब्जा कर लिया है।
अस्पताल में हमास का बेस, आईडीएफ ने दिया सबूत
आईडीएफ प्रवक्ता रीड एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास ने इस्राइल के बंधकों को अस्पताल के एक तहखाने में रखा था, जिसका सबूत भी है। हगारी ने बताया कि इस्राइली नौसेना की 13 कमांडो यूनिट सहित अन्य बलों ने गाजा के रेंटिसी अस्पताल पर छापा मारा। अस्पताल के नीचे तहखाने में हमें हमास का कमांड और कंट्रोल सेंटर, आत्मघाती बम जैकेट, ग्रेनेड, एके-47, असॉल्ट राइफलें, विस्फोटक उपकरण, आरपीजी सहित अन्य हथियार, कंप्यूटर और पैसे बरामद हुए। हमें ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे साफ होता है कि यहां बंधकों को रखा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस तहखाने की फिलहाल जांच की जा रही है। हगारी ने एक बार फिर दोहराया कि हमारा युद्ध हमास के खिलाफ है, हमारा युद्ध आतंकियों से है। लेकिन आतंकी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
उप-स्वास्थ्य मंत्री बोले- पट्टी इस्राइल के अधीन
गाजा के उप स्वास्थ्य मंत्री यूसुफ अबू रिश ने कहा कि ऊर्जा की कमी के कारण उत्तर के सभी अस्पताल सेवा से बाहर हैं। ऊर्जा ने होने के कारण, अल शिफा अस्पताल में 27 मरीजों की मौत हो गई है। गाजा पूरे तरीके से इस्राइल के अधीन हो चुका है। हमारे यहां ईंधन, भोजन सहित कई बुनियादी आवश्यकताओं की कमी है। फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र से गाजा में पैराशूट सहायता का आह्लन किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को कहा कि गाजा के अल-शिफा अस्पताल की सुरक्षा आवश्यक है और इसकी सुरक्षा की ही जानी चाहिए। अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन ने बताया कि अमेरिका हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को रिहा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इसके लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। नागरिकों की रिहाई राष्ट्रपति बाइडन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुलिवन ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने, सचिव एंटनी ब्लिंकन ने और मैंने बंधकों के परिजनों से बात की है। मैं साफ करना चाहता हूं कि नागरिकों की रिहाई हमारी प्राथमिकता है। सुलिवन का कहना है कि अमेरिका भोजन, जल, चिकित्सा सहित अन्य बुनियादी चीजें गाजा पहुंचा रहा है। हमारे लिए निर्दोष का जीवन महत्वपूर्ण है फिर चाहे वह फलस्तीनी नागरिक हो, अमेरिकी हो या इस्राइली।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला