
दिल्ली/सिमरन मोरया/- रक्षा के क्षेत्र में भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने इस बार ब्राजील की कंपनी से करार किया है। जिसके तहत ब्राजील की कंपनी भारत में हथियारों और फाइटर एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगी। ब्राजील की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी एम्ब्रेयर और भारत की महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने C-390 मिलेनियम मध्यम परिवहन विमान के लिए साझेदारी की है। इसके अलावा, दोनों देश हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली पर भी काम करेंगे।
एम्ब्रेयर ने नई दिल्ली में अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भी स्थापित की है। जो भारत की रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगी। साथ ही ब्राजील भारत के स्वदेशी रक्षा सिस्टम जैसे आकाश मिसाइल और गरुड़ तोप प्रणाली में भी रुचि दिखा रहा है।
दोनों देश एक-दूसरे के साझेदार
बता दें कि भारत और ब्राजील दोनों ही देश ब्रिक्स, रक्षा और एयरोस्पेस में एक-दूसरे के साझेदार है। भारत स्वदेश रक्षा तकनीकों जैसे आकाश सतह-से-हवा मिसाइल और गरुड़ तोप प्रणाली के लिए जाना जाता है। जबकी ब्राजील की एम्ब्रेयर कंपनी सी-390 मिलेनियम जैसे आधुनिक परिवहन विमानों और अन्य एयरोस्पेस तकनीकों में माहिर है। दोनों देशों के बीच सहयोग की शुरुआत कई साल पहले हुई थी। जब भारत ने एम्ब्रेयर के ईआरजे-145 प्लेटफॉर्म पर आधारित नेत्रा AWACS विमान विकसित किया। यह विमान भारतीय वायुसेना के लिए खुफिया जानकारी जुटाता है।
एम्ब्रेयर सी-390 की विशेषताएं
सी-390 मिलेनियम एक आधुनिक दो इंजन वाला जेट-संचालित मध्यम परिवहन विमान है। जिसे ब्राजील की एम्ब्रेयर कंपनी ने डिजाइन किया है। यह विमान 2019 से ब्राजीलियाई वायु सेना में सेवा दे रहा है। सी-390 अधिकतम 26 टन कार्गो ले जा सकता है, जो इसे अन्य मध्यम आकार के सैन्य परिवहन विमानों से बेहतर बनाता है। यह दो एम 113 बख्तरबंद वाहन, एक बॉक्सर बख्तरबंद वाहन, एक सिकोरस्की एच-60 हेलिकॉप्टर या 80 सैनिकों या 66 पैराट्रूपर्स को उनके पूर्ण गियर के साथ ले जा सकता है।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान