
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के समर्थन में शनिवार को अपना पहला लोकसभा चुनाव रोड शो किया. पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए सुनीता ने अरविंद केजरीवाल को ‘शेर’ कहा और कहा कि ‘उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता’ या ‘उन्हें झुका नहीं सकता.’ सुनीता केजरीवाल ने एक गाड़ी के सनरूफ से खड़ी हुईं और रोड शो के दौरान भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले…हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे.’

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ‘एक महीने से उन्होंने आपके मुख्यमंत्री और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया है. अभी तक किसी भी अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. वे कह रहे हैं कि जांच चल रही है. अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उसे 10 साल तक जेल में रखेंगे? पहले कोर्ट द्वारा किसी को दोषी ठहराए जाने पर ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता था, लेकिन वे नई व्यवस्था लेकर आए हैं और कह रहे हैं कि जब तक जांच चलेगी तब तक उसे जेल में ही रखेंगे. यह एक तानाशाही है.’
अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन विवाद पर उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि उनके पति 22 साल से डायबिटिज के मरीज हैं और पिछले 12 साल से उन्हें इंसुलिन पर रखा गया है. उसने सवाल किया कि ‘उन्हें जेल में इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया है… क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं? मैं जानती हूं कि आप लोग उससे प्यार करते हैं और यही उनकी समस्या है. उसकी गलती क्या है?’

गौरतलब है कि 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से एक रिटायर आईआरएस अधिकारी सुनीता अपने पति, आप और उसके विधायकों के बीच संचार माध्यम के रूप में काम कर रही हैं. अब तक उन्होंने तीन मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की हैं. जिसका उद्देश्य जनता तक केजरीवाल का संदेश पहुंचाना है. आने वाले दिनों में वह दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू