नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका में अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अब सभी क्षेत्रों खासकर द्वारका के डॉर्क स्पॉट क्षेत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में लाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच द्वारका सेक्टर-3 मधु विहार के आदर्श अपार्टमेंट के साथ लगते सेक्टर-2 के नाले वाले रोड़ के डार्क स्पॉट को सीसीटीवी की जद में लाने के लिए मधु विहार रेजिडेंट वेलफेयर एशोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ साउथ एंव वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन को इस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री हर्षवर्धन ने कहा कि सीसीटीवी कैमने लगने से अपराधों पर अंकुश लगेगा।
द्वारका सेक्टर-2 की तरफ नाले वाले रोड पर डार्क स्पॉट होने के कारण लोगों को भय रहता है। अंधेरा व सुनसान होने के कारण इस रास्ते पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। यही नहीं लोग सुनसान रास्ता देखकर यहां पर मलबा व मवेशी व मीट-मुर्गा के अवशेष डाल जाते हैं। इस कारण लोगों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। मधु विहार रेजिडेंट वेलफेयर एशोसिएशन(आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ साउथ एंव वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह बताते हैं कि अंधेरा व सुनसान रास्ता होने के कारण ठंड के दिनों में यहां पर अपराध भी बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए हमारी आरडब्ल्यूए ने द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन से मांग की थी कि इस रास्ते पर सीसीटीवी लगाए जाए। इसके उपरांत दिल्ली पुलिस ने द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा।
रणबीर सिंह सोलंकी ने डीसीपी द्वारका को निवेदन करते हुए ज्ञापन दिया है कि सीसीटीवी कार्य अविलंब पूरा किया जाये ताकि उपरोक्त अपराध को रोका जा सके एवं अपराधियों को चिन्हित कर पकड़ा जा सके। इस बाबत सोलंकी ने शनिवार को डीसीपी से मुलाकात कर विस्तार से सारी बातें बताई। इस पर डीसीपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने संबंधित कर्मियों को आदेश दिया की वे मौके का मुआयना कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। इस पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रणबीर सोलंकी ने डीसीपी का धन्यवाद किया।
-द्वारका के डार्क स्पॉट अब होंगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में, सीसीटीवी लगाने के कार्य को गति देने के लिए आरडब्ल्यूए ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी