सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार में दिल्ली ने मारी बाजी, यूपी दूसरे स्थान पर

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
March 30, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार में दिल्ली ने मारी बाजी, यूपी दूसरे स्थान पर

-दिल्ली के सबसे अधिक 9 शिक्षक, यूपी के चार और पंजाब के दो अध्यापक हैं शामिल

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षण और स्कूल नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए देश-विदेश के 22 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सीबीएसई शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। इनमें दिल्ली के शिक्षकों का दबदबा रहा। राजधानी के प्राइवेट स्कूलों के नौ शिक्षकों को यह सम्मान मिला। उत्तर प्रदेश के चार, पंजाब के दो, एक चंडीगढ़, दो ओडिसा, एक गुजरात, एक असम, एक मध्यप्रदेश, एक सल्तनत ऑफ ओमान के शिक्षक शामिल हैं। सभी को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शॉल और 50 हजार रुपये की राशि दी गई।
                       इन शिक्षकों ने न केवल नवीन पद्धतियों के साथ योगदान दिया है, बल्कि कोविड-19 महामारी के दौरान चुनौतियों का भी सामना किया और ऑनलाइन मोड में शिक्षण सुनिश्चित किया। महामारी के कारण सीबीएसई शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि शिक्षकों के शिक्षण, निरंतर उत्साह और प्रतिबद्धता के बल पर देश हर दिन नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। शिक्षकों ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से कोविड-19 से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों को अच्छी तरह से संभाला है, जिससे कोरोना छात्रों की पढ़ाई में बाधा न बने। इसलिए शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में शामिल किया गया है।
                         उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, शिक्षा प्रणाली में और अधिक प्रोफेशनलिज्म, प्रतिबद्धता और अधिक परिवर्तन लाना अपेक्षित है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शिक्षक पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों से हटकर शिक्षण के अभिनव तरीकों की ओर उन्मुख हों। ऑनलाइन समारोह में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनीता करवल, सीबीएसई अध्यक्ष मनोज आहूजा, सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सीबीएसई अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि शिक्षकों का दृष्टिकोण, समर्पण, आत्म अनुशासन, आदर्श प्रशिक्षण और आचरण ही है जो शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता लाता है।  

इन्हें मिला सम्मान
दिव्या भाटिया (एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, साकेत)
ममता अमरपुरी (लाइब्रेरी दर्शन अकादमी)
मोनिका सचदेवा (पीजीटी जीव विज्ञान, दर्शन अकादमी)
मोनिका सिंधवानी (पीजीटी भौतिकी, बाल भारती पब्लिक स्कूल रोहिणी)
पद्मा श्रीनिवासन (पीजीटी मानिविकी, दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम)
रितिका आनंद (उपप्रधानाचार्य, सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मीरा बाग)
रीना राजपाल (प्रधानाचार्य, दरबारी लाल डीएवी मॉडल स्कूल शालीमार बाग)
डॉ. शिक्षा (पीजीटी, हिंदी क्वींस मैरी स्कूल मॉडल टाउन-3)
चांदनी अग्रवाल (पीजीटी, आईटी महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल पीतमपुरा)

उत्तर प्रदेश
माधवी गोस्वामी (पीजीटी जीव विज्ञान, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद)
 शर्मिला रहेजा (प्रधानाचार्य, उत्तम स्कूल फॉर मार्क्स गाजियाबाद)
सुनीता सिंह (समन्वयक विज्ञान शिक्षिका, डीएवी सेन्टनरी पब्लिक स्कूल मेरठ)
सुस्मिता कानूनगो (प्रधानाचार्य महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज)

पंजाब, चंडीगढ़
हरप्रीत कौर (पीजीटी रसायन विज्ञान, भारतीय विद्या भवन एसएल पब्लिक स्कूल अमृतसर)
सुखप्रीत कौर (प्राइमरी शिक्षा भारतीय विद्या भवन एसएल पब्लिक स्कूल अमृतसर)
मोनिका चावला (सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़)

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox