
मानसी शर्मा /- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को अदलात ने बुधवार को 28 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, कथित आबकारी घोटले में आरोपी आप विधायक दुर्गेश पाठक को कोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें एक लाख के मुचकले पर जमानत दी गई है।
गौरतलब है कि कथित आबकारी घोटले में सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं। उन्हें इसी मामले में EDकी हिरासत से जमानत मिल गई थी। लेकिन CBIने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वो जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। बता दें, कथित आबकारी घोटले में मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य लोगों को जमानत मिल चुकी है।
आप विधायक का भाजपा पर आरोप
बुधवार को जमानत मिलने के बाद आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह कई साल से यह ड्रामा देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठे मामलों के जरिए आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन, अब सच सामने आ रहा है। सभी को जमानत मिल रही है और सभी जेल से बाहर आ रहे हैं।
21 मार्च से जेल में बंद हैं सीएम केजरीवाल
कथित आबकारी घोटले में EDने 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था। लोकसभा के दौरान उन्हें कुछ समय के लिए अंतरिम जमानत भी मिली थी। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी। हालांकि, सीएम केजरीवाल को इसी मामले में EDने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद वो फिर जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जहां उनके जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। गौरतलब है कि जांच एजेंसियों ने सीएम केजरीवाल को पूरे मामले का किंगपिंग बताया है।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी