
हरियाणा/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के सिरसा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने आज सिरसा के बूथ नंबर 28 पर मतदान किया। इस मौके पर सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया भी उनके साथ मौजूद रहे। वोट डालते समय डॉ. अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे शब्दों में हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों के शासन में बीजेपी ने लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया और कोई विकास नहीं किया।
डॉ. तंवर ने दावा किया कि इस बार “हाथ बदलेगा हालात” का नारा सही साबित होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार लोगों के मुद्दों का समाधान करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों की भावनाओं के अनुसार काम नहीं कर सकी, और इस बार प्रदेश में बदलाव निश्चित है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जो माहौल दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि कांग्रेस का नारा “75 पार” इस बार सच साबित होगा। डॉ. तंवर ने कांग्रेस में अपनी घर वापसी के संदर्भ में कहा कि वह हमेशा अपने लोगों के बीच संघर्ष करते रहे हैं और अपनी प्राथमिकताओं को बनाए रखा है।
सीएम पद को लेकर डॉ. अशोक तंवर का बयान
डॉ. तंवर ने सीएम पद को लेकर बात करते हुए कहा कि बाहर से सब कुछ अच्छा नजर आता है, लेकिन अंदर जाकर सिस्टम का असली पता चलता है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर जाकर भी उन्हें सिस्टम समझने का मौका मिला, जो प्रदेश और देश के लिए बेहतरीन साबित होगा।
जब उनसे दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि दलित आज के समय में केंद्र में हैं और कई लोगों के मन में यह है कि उन्हें प्रदेश में भी मौका मिले। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय आलाकमान और विधायकों के हाथ में होता है और कांग्रेस पार्टी सही समय पर सही फैसले लेती है।
इस प्रकार, डॉ. अशोक तंवर ने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए, प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करने की इच्छा रखते हैं।
More Stories
अनंत अंबानी की पदयात्रा: आस्था, विनम्रता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन: कोलकाता से हैदराबाद तक विरोध की लहर
पन्नाधाम ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिया पन्नाधाम आने का निमन्त्रण
बिलासा महोत्सव संपन्न; लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास
द्वारका में कवि मनीष मधुकर के तीन काव्य संग्रहों का हुआ ऐतिहासिक लोकार्पण
शासन ने चार IAS अधिकारियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी