सिक्किम/अनीशा चौहान/- सिक्किम में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र में देर रात हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसबी के जवान स्थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

आधी रात को हुआ हादसा
SP गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग क्षेत्र के अपर रिम्बी में आधी रात को भूस्खलन हुआ। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत कार्य के दौरान बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से अस्थायी पुल बनाकर दो घायल महिलाओं को बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और तीन लोग अब भी लापता हैं।
पहले भी आ चुका है कहर
गौरतलब है कि इससे पहले भी 1 जून को सिक्किम में भूस्खलन की बड़ी घटना हुई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस बार भी पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई जानें जा चुकी हैं और तबाही का आलम देखने को मिल रहा है।
फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश में स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल लगातार प्रयासरत हैं।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया