
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शुरुआत उमस के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर तक मौसम बदल गया और बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया है। पूर्वी दिल्ली सहित नोएडा के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला अगले एक-दो दिन तक रहेगा। पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं आईएमडी ने यूपी के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली,पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसमें से परेशान हरियाणा वालों को अगले तीन चार दिन राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने रविवार शाम से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था।
मुंबई पानी-पानी
मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी रही, जिससे मध्य रेलवे नेटवर्क के कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। सुबह कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है। वहीं गुजरात के सूरत में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया। कई गाड़ियां पानी में बंद हो गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू