नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शुरुआत उमस के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर तक मौसम बदल गया और बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया है। पूर्वी दिल्ली सहित नोएडा के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला अगले एक-दो दिन तक रहेगा। पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं आईएमडी ने यूपी के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली,पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसमें से परेशान हरियाणा वालों को अगले तीन चार दिन राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने रविवार शाम से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था।
मुंबई पानी-पानी
मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी रही, जिससे मध्य रेलवे नेटवर्क के कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। सुबह कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है। वहीं गुजरात के सूरत में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया। कई गाड़ियां पानी में बंद हो गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले, भाजपा लोगों के वोट कटवाकर चुनाव जीतना चाहती
बांग्लादेश को चावल भेजने पर भड़के यति नरसिंहानंद गिरी
जाम मुक्त दिल्ली के लिए सरकार नये प्रोजेक्टों पर कर रही माथापच्ची
नववर्ष के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई
डॉ बसंत गोयल को रतन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधनः 100 साल की उम्र में ली आखिरी सांस,