मुम्बई/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें एक अनजान शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपये की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी देने वाले ने सीधे तौर पर पैसे नहीं मिलने की स्थिति में सलमान खान की जान लेने की बात कही है। पुलिस अब धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और उसके इरादों का पता लगाने में जुट गई है।
लगातार मिल रही हैं धमकियाँ
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के नोएडा से एक युवक, जिसका नाम गुरफान खान बताया गया है, को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गुरफान ने कथित तौर पर सलमान खान के करीबी जीशान सिद्दिकी को फोन कर धमकी दी थी। हालाँकि, उसने सीधे तौर पर पैसे की मांग नहीं की थी, लेकिन पुलिस के अनुसार उसका उद्देश्य इसी तरह का था।
नोएडा में मुंबई पुलिस का एक्शन
जैसे ही मुंबई पुलिस को इस धमकी की खबर मिली, उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए नोएडा पहुँचकर आरोपी युवक गुरफान खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गुरफान ने एक सोची-समझी योजना के तहत यह धमकी दी थी ताकि वह सलमान खान से पैसे वसूल सके।
सलमान खान की सुरक्षा में वृद्धि
लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हाल ही में उनके करीबी और राजनीतिक नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनकी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। सलमान के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा की मांग की है और पुलिस से कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। अब सलमान खान जहां भी जाते हैं, अपने काफिले के साथ ही यात्रा करते हैं।
सलमान खान और उनके परिवार के लिए इन धमकियों ने एक नई चिंता खड़ी कर दी है। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और सलमान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी