नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- वैसे देश-विदेश में दिल्ली का सर गंगाराम अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहा है। अब इस अस्पताल के चिकित्सकों ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मरीज के फेफड़े में 26 साल पहले पेन का ढक्कन फंसा था जिसको लेकर मरीज की हालत बेहद गंभीर हो गई थी। जिसे सफलतापूर्वक निकालकर सर गंगाराम अस्पताल ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।

चमत्कारी ऑपरेशन कर मरीज को बचाया
सर गंगाराम के डॉक्टरों ने मरीज की जान भी बचा ली और फेफड़े से उस ढक्कन को भी निकाल लिया। मरीज की आयु लगभग 33 साल बताई जा रही है। बचपन में खेलते समय उसने यह कैप निगल लिया था, और इतने सालों तक उसे कोई परेशानी नहीं हुई। हाल ही में खून की उल्टियां होने पर जांच में इसका पता चला।

दरअसल, 33 वर्षीय एक युवक के फेफड़े से 26 साल बाद पेन का कैप निकला है। इतने साल तक यह युवक बिना किसी परेशानी और लक्षणों के सामान्य जिंदगी जीता रहा। इस साल कुछ दिन पहले उसे खून की उल्टियां हुईं तो सीटी स्कैन में पता चला कि फेफड़े में पेन का कैप फंसा हुआ है। फेफड़े में फंसे पेन को निकालना चिकित्सकों के लिए बेहद चुनौती पूर्ण था। डॉक्टरों ने उस चुनौती को स्वीकार करते हुए सफल सर्जरी कर उस मरीज की जिंदगी बचा ली।
26 साल पहले फंसा पेन का ढक्कन… कैसे निकाला
जैसे ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन शुरू किया और फेफड़े का प्रभावित हिस्सा खोला तो जो देखा डॉक्टर भी दंग रह गए। डॉक्टरों ने देखा कि यह पेन का ढक्कन आज का नहीं बल्कि 26 साल पुराना है। फिलहाल सफल ऑपरेशन कर युवक को छुट्टी दी गई है।
सर गंगाराम अस्पताल के थोरेसिक सर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉक्टर सब्यसाची बल ने बताया कि यह वाकई हैरान करने वाला मामला था। आमतौर पर इतने लंबे समय तक फेफड़े में कोई बाहरी चीज रह जाए तो मरीज को लगातार संक्रमण, सांस में दिक्कत या बार-बार निमोनिया जैसी शिकायतें होती हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार