नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत सरकार ने प्रवासी भारतीयों को ड्राइविंग परमिट रिन्यू कराने को लेकर हो रही परेशानी को अब सरकार ने दूर कर दिया है। सरकार ने प्रवासी भारतीयों को ड्राइविंग परमिट रिन्यू का तोहफा देते हुए कहीं भी ड्राइविंग परमिट रिन्यू कराने की नई व्यवस्था पास कर दी है। सरकार के अनुसार 15 फरवरी से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक जब देश के नागरिक विदेश में हों और उनकी आईडीपी समाप्त हो जाए, तो इसके नवीकरण के लिए कोई तंत्र नहीं था। ऐसे भारतीय जिनके अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (प्क्च्) की वैधता विदेश में रहते हुए खत्म हो गई थी, अब वे उन्हें विदेशों से ही रिन्यू (नवीनीकृत) करा सकते हैं। नई व्यवस्था 15 फरवरी से लागू होगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उन भारतीय नागरिकों के लिए आईडीपी जारी करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सात जनवरी 2021 को एक अधिसूचना जारी की है, जिनका ड्राइविंग परमिट विदेश में रहते हुए समाप्त हो गया है। अब, इस संशोधन के साथ, यह प्रस्तावित किया गया है कि भारतीय नागरिक विदेशों में भारतीय दूतावासों ध् मिशनों के माध्यम से नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ से ये आवेदन भारत में ट।भ्।छ पोर्टल पर जाएँगे, जिन्हें संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) द्वारा विचार किया जाएगा। आईडीपी संबंधित आरटीओ द्वारा विदेश में रह रहे नागरिक को उनके पते पर भेजा जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि यह भारत में आईडीपी के लिए अनुरोध करने के समय मेडिकल सर्टिफिकेट और वैध वीजा की शर्तों को भी हटा दिया गया है। नई व्यवस्था को शुरू करने के पीछे सोच यह है कि जिस नागरिक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, उसे दूसरे मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ष्ऐसे देश हैं जहां वीजा आगमन पर जारी किया जाता है या अंतिम समय पर वीजा जारी किया जाता है। ऐसे मामलों में, यात्रा से पहले भारत में आईडीपी के लिए आवेदन करते समय वीजा उपलब्ध नहीं होता है। इसलिए अब बिना वीजा के भी आईडीपी आवेदन किया जा सकता है।ष्
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह महाराष्ट्र के लिए सामान्य वैधानिक नियम (जीएसआर) प्राप्त करने वाले राज्य परिवहन आयुक्त अविनाश धाकने ने कहा, ष्यह एक अच्छा कदम है और महामारी के दौरान विदेशों में भारतीयों को फायदा पहुंचाएगा। विदेशों में रहने वाले भारतीय छात्रों को आईडीपी के नवीनीकरण में समस्या आ रही है, और इससे उन्हें मदद मिलेगी।
आईडीपी नवीनीकरण की फीस 2,000 रुपये होगी, जिसे आवेदकों को ऑनलाइन देना होगा। उन्हें आवेदन के साथ प्रमाण भी देना होगा – जिसमें वैध ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाण, पासपोर्ट तस्वीरों की तीन प्रतियां, राष्ट्रीयता का प्रमाण और वैध पासपोर्ट का प्रमाण शामिल है।
More Stories
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल