
मानसी शर्मा / – भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर मंगलवार (27 फरवरी) को एक संयुक्त अभियान में गुजरात के तट पर लगभग 3,300 किलोग्राम ड्रग्स ले जा रही एक संदिग्ध नाव को रोका। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, यह जब्ती हाल के दिनों में मात्रा के हिसाब से सबसे बड़ी कार्रवाई है।
नौसेना ने कहा कि संदिग्ध जहाज को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास गुजरात तट से दूर अरब सागर में रोका गया था। उन्होंने कहा कि पकड़ी गई नाव और चालक दल को प्रतिबंधित सामग्री के साथ मंगलवार (27 फरवरी) को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया।
अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी
जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स में 3089 किलोग्राम हशीश, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फीन शामिल है। बताया गया है कि निगरानी मिशन पर तैनात P8I LRMR विमान से मिले इनपुट के आधार पर IN मिशन पर तैनात जहाज ने तस्करी में लगे इस संदिग्ध जहाज के खिलाफ कार्रवाई की। NCBऔर भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को दर्शाता है।
कार्रवाई पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”PMनरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने के तहत आज हमारी एजेंसियों ने देश में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है। NCB, नेवी के संयुक्त ऑपरेशन में 3132 किलो ड्रग्स जब्त किए गए और गुजरात पुलिस। एक बड़ी खेप जब्त की गई है। यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अवसर पर, मैं NCB, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।”
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा