
मानसी शर्मा /- हिंडनबर्ग के द्वारा कथित रुप से सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर अडानी के साथ आर्थिक संबंध होनेका दावा किया गया था। जिसके बाद कांग्रेस ने भी कई सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच को लेकर कई कथित खुलासे किए। कांग्रेस प्रवक्ता ने सेबी प्रमुख माधवी पुरी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इस मामले में अब सेबी प्रमुख माधवी पुरी और उनके पति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है। बुच दंपती ने शुक्रवार को एक पत्र जारी करके कांग्रेस के द्वारा लगाए गए सभी आरोप को निराधार बताया है।
लगाए गए सभी आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित
सेबी प्रमुख माधवी पुरी और उनके पति के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “माधबी ने सेबी में शामिल होने के बाद कभी भी अगोरा एडवाइजरी, अगोरा पार्टनर्स, महिंद्रा समूह, पिडिलाइट, डॉ रेड्डीज, अल्वारेज़ एंड मार्सल, सेम्बकॉर्प, विसू लीजिंग या आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ी किसी भी फाइल पर निर्णय नहीं लिया है। जैसा कि उपरोक्त तथ्यों और कंपनियों के संचार से स्पष्ट है, आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और सम्मान को हानि पहुंचाने वाले हैं। लगाए गए सभी आरोप झूठे, गलत, दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं।”
बुच दंपती ने कहा, “ये आरोप स्वयं हमारे आयकर रिटर्न पर आधारित हैं। दूसरे शब्दों में, ये सभी मामले हमारे आयकर रिटर्न का हिस्सा हैं जिसमें इन सभी मामलों का पूरी तरह से खुलासा किया गया है और करों का विधिवत भुगतान किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हमारे आयकर रिटर्न स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी के तरीकों को अपनाकर और अवैध रूप से प्राप्त किए गए हैं।” बयान में कहा गया है, “हमारे आयकर रिटर्न में स्पष्ट रूप से दर्शाए गए तथ्यों को जानबूझ कर तोड़-मरोड़ कर गलत कहानी गढ़ी गई है।”
कांग्रेस ने क्या लगाया था आरोप?
बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस ने सेबी प्रमुख पर आईसीआईसीआई बैंक में लाभ का पद धारण करने और 2017 से 2024 के बीच 16.80 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करने का आरोप लगाया था। आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में बुच को कोई वेतन देने से इनकार किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि माधबी बुच ने मुंबई की एक कंपनी से संबद्ध इकाई से किराये की आय प्राप्त की, जिसकी सेबी इनसाइडर ट्रेडिंग सहित विभिन्न मामलों में जांच कर रही थी।
More Stories
बिरजू मायाल पर हमला, काशीपुर से हल्द्वानी रेफर
उत्तरकाशी में सड़क हादसा: पुल से टकराई यूटिलिटी, एक की मौत, कई घायल
चमोली: रजनी भंडारी की फिर से बहाली
रजनी भंडारी को प्रशासक न बनाने पर हाईकोर्ट ने पंचायतीराज सचिव और डीएम को जारी किया अवमानना नोटिस
जय माँ त्रिपुरा बाला सुन्दरी: चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष आयोजन
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुले, पर्यटकों में उत्साह