
उत्तराखंड/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी तराई क्षेत्रों से तो कभी पहाड़ी इलाकों से दुर्घटनाओं की दर्दनाक खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला जनपद पौड़ी के सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत बगेली गाँव के पास का है, जहाँ एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव ट्रक के केबिन को काटकर बाहर निकाला।

बुधवार को तहसील सतपुली के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पाटीसेण-सतपुली मार्ग पर बगेली गाँव के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट सतपुली से एसडीआरएफ टीम, मुख्य आरक्षी आशीष रावत के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
वाहन संख्या UK09CA-0849 ट्रक, बगेली गाँव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में चालक अकेला सवार था, जो हादसे में केबिन के अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल उर्फ बंटी (उम्र 26 वर्ष), निवासी – खारसाड़ा, पोस्ट कोटि, तहसील गजा, टिहरी के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से ट्रक के केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला और उसे आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
More Stories
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ्स 2 में मचाया धमाल, अली-रीम को पछाड़कर जीती ट्रॉफी!
66वें जन्मदिन पर छाए संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट से मचाया सोशल मीडिया पर धमाल!
दिल्ली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 3 की मौत, 2 लापता; NH-3 बंद, रेड अलर्ट जारी
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना
सीआईए रेवाड़ी ने सुझाई महिलाओं के यौन उत्पीड़न और लूटपाट की वारदात की गुत्थी