
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- चारधाम यात्रा 2024 के अंतर्गत गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए विधिवत रूप से बंद कर दिए गए। इस वर्ष यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें देश-विदेश के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा भी अपने समापन की ओर अग्रसर है।
गंगोत्री मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद, शीतकाल के लिए मूर्ति को डोली में स्थापित कर मुखबा गाँव ले जाया गया। चारधाम में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ और स्मरणीय रहा, जहाँ उन्हें धामों की दिव्यता का अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गंगोत्री धाम के कपाट अब अगली गर्मी में ही भक्तों के लिए पुनः खोले जाएंगे।
गंगोत्री धाम कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का अंत निकट आ चुका है, जिसमें अब केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट भी जल्द ही बंद किए जाएंगे।
More Stories
एक साल के लिए अमन सेहरावत हुए बैन
महिला टीम से भी हार जाएंगे ये…PAK क्रिकेट टीम पर भड़के शोएब अख्तर
‘भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को पूरी तरह से रोक देना चाहिए’ पूर्व कप्तान ने लगाए ये संगीन आरोप
धनश्री के ‘रंगे हाथों’ वाले खुलासे पर युजवेंद्र चहल का जवाब
मुंबई वासियों को पीएम मोदी ने दिया करोड़ों का तोहफा
चोरी के आभूषणों सहित चोर पकड़ा गया, भेजा जेल