नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मथुरा/शिव कुमार यादव/- राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस, आरजेएस पीबीएच का दो दिवसीय (2और 3 सितंबर 2023) पॉजिटिव मीडिया प्रबोधन कार्यशाला का सफल आयोजन संस्थापक उदय मन्ना के संयोजन में ऑन लाइन किया गया।
वेबिनार में ओपनिंग रिमार्क्स आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर और ब्रॉडकास्टर पार्थ सारथि थपलियाल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति को नमन् किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए वेबिनार के सह-आयोजक सोमेन कोले- सचिव टीजेएपीएस केबीएसके ने आरजेएस पीबीएच का अगला कार्यक्रम इक्कीस जनवरी 2024 को करने और आरजेएस पीबीएच की आगे भी पॉजिटिव मीडिया ओरियंटेशन कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा की।
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संस्थान, भोपाल में प्रोफेसर तथा आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी ने वेबिनार का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए आरजेएस पीबीएच के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की तारीफ की। उन्होंने आरजेएस पीबीएच के पॉडकास्ट उदयवाणी का लोकार्पण करते हुए संवाद की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संवाद कभी नकारात्मक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया का भारतीय करण करने की आवश्यकता है। आज मीडिया में हेट न्यूज ,फेक न्यूज एक चुनौती है। फेक न्यूज से लड़ना है ।सोशल मीडिया पर फैक्ट चेक करके ही फारवर्ड करें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच वालों को मीडिया में प्रमुख स्थान देने से श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जा सकता है। ये ही सकारात्मक पत्रकारिता से सकारात्मक भारत निर्माण है।
डा.संजीव भानावत पूर्व प्रमुख, सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन राजस्थान विश्वविद्यालय,ने कहा कि आजादी की लड़ाई में संपादकों का योगदान बहुत रहा है। वो सच लिखने के कारण जेल गये। सोशल मीडिया ने सूचना का लोकतंत्रीकरण किया है। आज जरूरत है कि मीडिया के प्रमुखों के साथ सकारात्मक बैठक कर सकारात्मक पत्रकारिता पर उनके विचार लिए जाएं।
आकाशवाणी के न्यूज रीडर तथा करेंट एफेयर्स प्रोग्राम पेश करने वाले निशीथ कुमार ने फेक न्यूज के प्रकारों के विषय में बताया उन्होने कहा कि एक न्यूज एंकर को न्यूज पढ़ते समय स्पष्ट वॉयस की आवश्यकता होती है। न्यूज एंकर को न्यूज पढ़ते समय हल्का विराम भी देना चाहिए न कि लगातार समाचार पढ़ते रहें। उन्होंने बताया कि अपना उच्चारण सुधारने के लिए रेडियो सुनें तथा टीवी देखें और अपनी आवाज को रिकार्ड करें फिर सुनें इस तरीके से हम अपने उच्चारण तथा कमियों को सुधार सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरव्यूवर कम बोले तथा इंटरव्यू से पहले इंटरव्यूवी को पहले सहज बना ले। इंटरव्यूवर को करेंट अफेयर्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
दूरदर्शन, डीडी न्यूज दिल्ली के संवाददाता धीरज कुमार ने दूरदर्शन की सार्थकता के बारे में बताया कि दूरदर्शन मात्र सरकार का भोंपू नहीं है। दूरदर्शन, सरकार की नीतियों और जनता की भलाई के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाता है। इस समय जी-20 के कार्यक्रम को रिकार्ड करने का काम दूरदर्शन कर रहा है। भारत सरकार के पूर्व आईटी आफिसर निखिलेश मिश्रा ने हमारे जीवन में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का क्या प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में बताया। अब न्यूज एंकर एआई से उत्पन्न हो रहे हैं। एआई हमारे काम को आसान बना रहा है लेकिन साथ में हमारे फोन नंबर और फोटो का दुरुपयोग करके फ्राड लोग खातों को खाली कर रहे हैं। हमारी फोटो का दुरुपयोग करके वसूली कर रहे हैं। हमें सजग रहना है, लालच नहीं करना है।
दो दिवसीय वेबीनार का संचालन आरजेएस पीबीएच के संस्थापक और राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने शानदार तरीके से किया। आरजेएस पीबीएच प्रवक्ता अशोक कुमार मलिक और पैनलिस्ट दुर्गा दास आजाद ने धन्यवाद दिया। वेबिनार में कई राज्यों से आरजेएशिएन्स जुड़े।
-कहा- पत्रकारिता का हो भारतीयकरण
-राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आरजेएस पीबीएच की प्रबोधन कार्यशाला संपन्न.
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी