नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- विश्व अहिंसा दिवस पर विश्व के 22 देशों व भारत के 100 शहरों में शांति व अहिंसा के लिए अहिंसा रन 2.0 का आयोजन किया गया। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 31 मार्च को अहिंसा रन 2.0 का आयोजन किया गया जिसमें करीब 10 हजार धावकों ने भाग लिया। इस दौड़ को प्रसिद्ध अभिनेता मिलिंद सोनम व अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने लोगों को फिट रहने का संदेश देते हुए सरकार के फिट इंडिया मुहिम की तारीफ की।
फिट इडिया अम्बेस्डर दीपक छिल्लर और डा किरण छिल्लर को पेसर व एंजल के रुप मे बुलाया गया। मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने दोनो को मोमटो देकर सम्मानित किया। जीतो दिल्ली चेप्टर ने इसका आयोजन किया। बलविंदर और महक खन्ना ने जीतो टीम के साथ मिलकर इवेंट को मैनेज किया।
इस दौड़ में हिस्सा लेकर बहादुरगढ रर्नस ग्रुप ने एक बड़े कॉज शांति और अहिंसा को सपोर्ट किया। इस अहिंसा दौड़ का मक़सद मूल रूप से एक बेहतर दुनिया के लिए जागरूकता पैदा करना, युद्ध, नफरत को रोकना और हमारे परिवेश में शांति और अहिंसा लाने का प्रयास करना था।
अहिंसा रन दौड़ में चार श्रेणी मे हुई- 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर। बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष दौड़ श्रेणी रखी गई।
बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 80 धावक मैदान मे उतरे
बी आर जी ग्रुप से प्रवीण सांगवान धर्मवीर, नमित, सुनील सिकरी, सुमित राणा, विहान छिल्लर, नीरज छिल्लर, अरुण विजयरन, सुमित राणा, सनी राणा, राजकपुर मोर, लछमन, भोजराज, दीपक, हरिदर्शन, कौशल तरुण, नीरज, मनीष, कपिल, सुनिल तथा महिलाओ में सुषमा सेहरावत, कविता, सपना, प्रिती, दीया ने सफलतापूर्वक दौड कर समाज को शांति और अहिंसा का संदेश दिया और लोगो से अपील की कि कुछ समय खुद के लिए निकलना बहुत जरूरी है। आप योग कर सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं, लोग करते नहीं हैं। ज़िन्दगी जीने का मजा लेने के लिए फिट होना जरूरी है।
वही डेल्ही वर्ल्ड मैराथन चंडीगढ मे गुलाब सिह ने 42 किलोमीटर दौड़ को 3 घटे 9 मिनट, राहुल, नसीब ने दौड पुरी कर बहादुरगढ शहर की छाप छोडी। बहादुरगढ रर्नस ग्रुप को मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
शहरवासियों ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाए दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी