नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- विपक्षी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बुधवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी को गठबंधन के नेताओं से परिचित कराया। इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, टीएमसी, सपा, आरजेडी, द्रमुक, वाम दल और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे।
वैचारिक संघर्ष की बात
खरगे ने रेड्डी को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बताते हुए कहा कि यह चुनाव केवल पद के लिए नहीं है, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए वैचारिक संघर्ष है। उन्होंने केंद्र सरकार पर संसद को सत्तारूढ़ दल की विचारधारा का उपकरण बनाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष की आवाज लगातार दबाई जा रही है। कई विधेयक बिना पर्याप्त चर्चा के पारित किए जा रहे हैं।
विपक्ष की एकजुटता पर भरोसा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि रेड्डी के नेतृत्व में एनडीए को हराना तय है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी हालिया बिहार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्षी एकता के प्रतीक हैं और यह चुनाव गठबंधन की जीत के साथ लोकतंत्र की मजबूती का संकेत देगा।
मॉक पोल से होगी रणनीति मजबूत
विपक्षी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के तहत 8 सितंबर को मॉक पोल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य सांसदों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना और सुनिश्चित करना है कि उनका मत सही ढंग से दर्ज हो। विपक्ष का मानना है कि यह कदम रणनीति को और मजबूती देगा।
संविधान संशोधन विधेयक पर तीखा विरोध
बैठक में विपक्षी दलों ने हाल ही में लाए गए संविधान संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया। खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार ने इसे सत्र के अंत में लाने की रणनीति अपनाई है, जो संसदीय लोकतंत्र और संघवाद के खिलाफ है। टीएमसी, एनसीपी (एसपी), जेएमएम, केरल कांग्रेस एम, आईयूएमएल और अन्य दलों ने भी इस मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ साझा रणनीति तैयार की।


More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा