नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पेरिस ओलंपिक में मेडल ना जीत कर भी भारत का मान बढ़ाने वालीं रेस्लर विनेश फोगाट वापस स्वदेश लौट चुकीं हैं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। विनेश के स्वागत में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान विनेश फोगाट कई बार भावुक हुईं। उन्होंने एयरपोर्ट से निकलने के बाद भारत के सभी लोगों को धन्यवाद किया और खुद को भाग्यशाली भी बताया। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रर्दशन के दम पर वो फाइनल में पहुंची थीं लेकिन फाइनल से ऐन पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, इस मामले को लेकर वो CAS के पास भी गई थी लेकिन उन्हें वहां भी कोई राहत नहीं मिली।
शाम तक गांव पहुचेगीं विनेश
विनेश फोगाट भारत वापस लौट गईं हैं। इस बीच एयरपोर्ट के बाहर उनके स्वागत में प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंची थी। साथ ही उनका स्वागत करने के लिए बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट से विनेश फोगाट अलग-अलग जगहों पर रुकते हुए शाम को अपने गांव बलाली पहुचेंगी। बलाली गांव में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया जाएगा। शनिवार को ही उनके गांव के स्टेडियम में भव्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विनेश की मां प्रेमलता फोगाट ने कहा, ‘हम खुश हैं, पूरा देश उसकी खूब तारीफ कर रहा है। मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी। पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं।’
सन्यास नहीं लेगीं विनेश
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित हो जाने के बाद विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, पिछले दिनों ही उन्होंने आगले ओलंपिक में खेलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की थी। विनेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।’
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी