नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पेरिस ओलंपिक में मेडल ना जीत कर भी भारत का मान बढ़ाने वालीं रेस्लर विनेश फोगाट वापस स्वदेश लौट चुकीं हैं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। विनेश के स्वागत में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान विनेश फोगाट कई बार भावुक हुईं। उन्होंने एयरपोर्ट से निकलने के बाद भारत के सभी लोगों को धन्यवाद किया और खुद को भाग्यशाली भी बताया। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रर्दशन के दम पर वो फाइनल में पहुंची थीं लेकिन फाइनल से ऐन पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, इस मामले को लेकर वो CAS के पास भी गई थी लेकिन उन्हें वहां भी कोई राहत नहीं मिली।
शाम तक गांव पहुचेगीं विनेश
विनेश फोगाट भारत वापस लौट गईं हैं। इस बीच एयरपोर्ट के बाहर उनके स्वागत में प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंची थी। साथ ही उनका स्वागत करने के लिए बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट से विनेश फोगाट अलग-अलग जगहों पर रुकते हुए शाम को अपने गांव बलाली पहुचेंगी। बलाली गांव में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया जाएगा। शनिवार को ही उनके गांव के स्टेडियम में भव्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विनेश की मां प्रेमलता फोगाट ने कहा, ‘हम खुश हैं, पूरा देश उसकी खूब तारीफ कर रहा है। मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी। पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं।’
सन्यास नहीं लेगीं विनेश
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित हो जाने के बाद विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, पिछले दिनों ही उन्होंने आगले ओलंपिक में खेलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की थी। विनेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।’
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी