मानसी शर्मा / – हिमाचल में सियासी भूचाल के बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला सुनाया है। कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि ये फैसला स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को कांग्रेस की याचिका पर सुनाया है। ये वही 6 विधायक हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया था। अब बीते दिन ही अपने मंत्रालय से त्याग देने वाले विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Himachal Political Crises: क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?
कांग्रेस के 6 विधायकों को निष्कासित करने पर विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘अभी मेरा इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। हमारे पर्यवेक्षक यहां आए हैं, उन्होंने परिस्थिति को देखा है और फिर स्पीकर ने फैसला लिया है इसलिए मेरा इसपर कुछ कहना उचित नहीं है।’
‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ में भी नहीं पहुंचे विक्रमादित्य सिंह
बता दें कि इससे पहले आज सुबह 10:30 बजे सीएम सुक्खू की तरफ से ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई गई थी। जिसमें सिर्फ 29 कांग्रेसी विधायक पहुंचे थे। लेकिन मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस मीटिंग में नहीं पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी भी विक्रमादित्य सिंह सीएम सुक्खू से काफी हद तक नाराज हैं।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार