
मानसी शर्मा / – हिमाचल में सियासी भूचाल के बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला सुनाया है। कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि ये फैसला स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को कांग्रेस की याचिका पर सुनाया है। ये वही 6 विधायक हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया था। अब बीते दिन ही अपने मंत्रालय से त्याग देने वाले विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Himachal Political Crises: क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?
कांग्रेस के 6 विधायकों को निष्कासित करने पर विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘अभी मेरा इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। हमारे पर्यवेक्षक यहां आए हैं, उन्होंने परिस्थिति को देखा है और फिर स्पीकर ने फैसला लिया है इसलिए मेरा इसपर कुछ कहना उचित नहीं है।’
‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ में भी नहीं पहुंचे विक्रमादित्य सिंह
बता दें कि इससे पहले आज सुबह 10:30 बजे सीएम सुक्खू की तरफ से ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई गई थी। जिसमें सिर्फ 29 कांग्रेसी विधायक पहुंचे थे। लेकिन मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस मीटिंग में नहीं पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी भी विक्रमादित्य सिंह सीएम सुक्खू से काफी हद तक नाराज हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी