नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। इस दौरे के जरिए कांग्रेस ने यह भी संकेत दिया कि वह आगामी चुनाव में जम्मू-कश्मीर के हालात को गंभीरता से लेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और सम्मान की रक्षा करेगी। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया और कहा कि INDIAगठबंधन ने PMमोदी के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया है।
कश्मीर का प्रतिनिधित्व हमारे लिए महत्वपूर्ण
राहुल गांधी ने कहा, ‘जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई तो मैं खड़गे जी से मिला। तब हमने फैसला किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद भारत के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।
मैं आपका डर खत्म करना चाहता हूं -राहुल गांधी
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि आप जिस डर में रहते हैं, मैं उसे पूरी तरह खत्म करना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या-क्या सहना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ होगा, क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने और भारत की रक्षा करने में बिताया है।
PM मोदी का आत्मविश्वास हिल गया -राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन ने PM मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी, भारत गठबंधन, प्रेम, एकता और सम्मान की विचारधारा ने हराया है।”उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर युवाओं को संदेश देते हुए कहा, ”हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी है। नफरत को प्यार से ही हराया जा सकता है। और हम सब मिलकर नफरत को प्यार से हराएंगे।”


More Stories
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित
कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव केस को लेकर उबाल, जमानत फैसले के विरोध में प्रदर्शन