विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
November 22, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल को बीजेपी ने 3-1 से अपने नाम किया है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की। राजस्थान में 199 सीट में से बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीट आई। मध्यप्रदेश में 230 सीट में से 163 सीट पर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर संतोष करना पड़ा। छत्तीसगढ़ में उम्मीद के उलट कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की। तेलंगाना में कांग्रेस को 119 में से 64 सीट हासिल की। यहां सत्ताधारी बीआरएस को 39 सीट मिली।

मध्य प्रदेश : नरोत्तम मिश्रा समेत शिवराज सरकार के 12 मंत्री हारे

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है, तो वहीं शिवराज सरकार के मंत्री 12 मंत्री चुनाव हार गए हैं। शिवराज मंत्रिमंडल के हारने वाले मंत्रियों में दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हरदा से कमल पटेल, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे, पोहरी से सुरेश धाकड़, खरगापुर से राहुल सिंह लोधी शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी चुनाव हार गए हैं। चुनाव में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करने वाली अन्य दो महिला विधायक रितु बनावत (बयाना) तथा प्रियंका चौधरी (बाड़मेर) हैं।

राजस्थान चुनाव : विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटी
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे आने के बाद गठित होने 16वीं विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटकर 20 रह गई है जो निवर्तमान विधानसभा में 23 थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की नौ-नौ महिला उम्मीदवार जीती हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी सदन में जगह बनाई है। राज्य में कुल सीटें 200 हैं लेकिन मतदान से पहले उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण 2023 और 2018 के विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर चुनाव हुआ। 2018 में, रामगढ़ सीट पर बाद में चुनाव हुआ जहां सफिया जुबेर जीती और विधानसभा में महिला विधायकों की कुल संख्या 24 हो गई थी। इस विधानसभा चुनाव में जीतीं कांग्रेस की नौ महिला उम्मीदवारों में शिमला देवी (अनूपगढ़), सुशीला डूडी (नोखा), रीटा चौधरी (मंडावा), शिखा मील बराला (चौमूं), शोभारानी कुशवाह (धौलपुर), अनिता जाटव (हिंडौन), इंद्रा (बामनवास), गीता बरवार (भोपालगढ़), रमिला खड़िया (कुशलगढ़) शामिल हैं। भाजपा की नौ महिला विधायकों में दीया कुमारी (विद्याधर नगर), अनिता भदेल (अजमेर दक्षिण), मंजू बाघमार (जायल), शोभा चौहान (सोजत), दीप्ति किरण माहेश्वरी (राजसमंद), कल्पना देवी (लाडपुरा), वसुंधरा राजे (झालरापाटन), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), नौक्षम चौधरी (कामां) शामिल हैं।

यह बहुमत नहीं विश्वास का चरम स्तर है, तीन राज्यों में बंपर जीत पर बोले धर्मेंद प्रधान
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ’यह सिर्फ बहुमत नहीं है, यह विश्वास का चरम स्तर है। ओडिशा में प्रधान ने कहा कि लोगों ने च्ड मोदी के नेतृत्व, ठश्रच् और छक्। पर भरोसा जताया है… जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वे च्ड का अपमान करने के लिए एकत्रित हुए हैं… जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

कांग्रेस ने चार राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
कांग्रेस ने चार राज्यों में अपने विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। राजस्थान में पार्टी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इसमें कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना में, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजय कुमार, के. मुरलीधरन और के. जे. जॉर्ज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को कांग्रेस पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के लिए पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव के. सी. ने वेणुगोपाल ने एक आदेश में कहा कि संबंधित राज्यों के महासचिव और प्रभारी इन पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय करेंगे।

छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान करते हैं। बघेल ने कहा कि एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हमारी रहेगा। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं।

आप ने बीजेपी को दी जीत की बधाई

आम आदमी पार्टी ने तीन राज्यों की जीत पर बीजेपी को बधाई दी है। पार्टी ने कहा कि हम लोगों की इच्छा के आगे झुकते हैं और तीन राज्यों में जीत के लिए भाजपा को बधाई देते हैं। पार्टी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा अपने वादे पर खरी उतरेगी और ’मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ के तहत घर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी उम्मीद है कि भाजपा वादे के मुताबिक 450 रु. में रसोई गैस उपलब्ध कराएगी। पार्टी ने कहा, हमारी मांग है कि सस्ती एलपीजी पूरे देश के लिए उपलब्ध करायी जानी चाहिए। इसे तीन राज्यों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। आप ने कहा कि हम तेलंगाना में शानदार जीत के लिए कांग्रेस को भी बधाई देते हैं। हालांकि, यह लोकसभा के लिए देश के मूड को प्रतिबिंबित नहीं करता है क्योंकि कांग्रेस ने 2018 में एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की थी लेकिन भाजपा ने 2019 लोकसभा में जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की मीटिंग अब 6 दिसंबर को दिल्ली में होगी, जिसमें हम आगे की रणनीति तय करेंगे।

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की तैयारी में बीजेपी
भाजपा छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वोटों की गिनती अभी भी जारी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में जीत पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि इस सरकार ने किसानों की हितैषी होने का नाटक किया और केंद्र द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय चुराया। उन्होंने कहा कि हम इन तथ्यों के साथ लोगों के पास गए और उन्होंने विश्वास हम पर विश्वास किया। नबीन ने कहा कि हमने ’परिवर्तन यात्रा’ के दौरान उस विश्वास को भी देखा… हम जानते थे कि अगर हम वास्तविक मुद्दों के साथ लोगों के पास जाएंगे, तो वे हम पर भरोसा करेंगे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरू बनेगा भारत : असम सीएम
गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि मैं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करता हूं। च्ड मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा। हमारी सनातन संस्कृति ही विश्व को नेतृत्व देगी, आज तीनों राज्यों ने भी यही संदेश दिया है।

तेलंगाना के नतीजों पर क्या कह रहे ओवैसी


हैदराबाद में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने एक फैसला लिया है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि पिछले 10 सालों में केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना में विकास हुआ लेकिन हम जनता के फैसले की इज्जत करते हैं… 7 सीटों पर हमें जीत दिलाने के लिए मैं जनता का शुक्रगुज़ार हूं।

हमारे लिए दल से बड़ा देश है, बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए दल से बड़ा देश है… भारत विकसित होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी… हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सकारात्मकता ऊर्जा का भाव शुरू किया है… हमें यह ऊर्जा बनाए रखनी है… हम 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास को बनाए रखना है।

तेलंगाना में बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार
कामारेड्डीः केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छा वोट प्रतिशत मिला…इस बार हमें 8 सीटें मिलीं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कामारेड्डी में बीजेपी उम्मीदवार वेंकट रमण रेड्डी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने केसीआर और रेवंत रेड्डी को हराया।

देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जज्बा जरूरी : मोदी
प्रधानमंत्री ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं। सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। पीएम ने कहा कि देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता। भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है। इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है।

पीएम ने जनता को समझाया ’मोदी की गारंटी’ का पूरा मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि जहां दूसरे से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाए। उन्होंने कहा कि हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत। पीएम मोदी ने कहा कि आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ। वरना जनता आपको हटा देगी।

तेलंगाना में कौन होगा सरकार का चेहरा
तेलंगाना में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद ही प्रदेश में बड़ा सवाल शुरू हो गया है कि अगला सीएम कौन होगा। हालांकि सीएम पद को लेकर दावेदारियां शुरू हो चुकी है। हालांकि रेस में सबसे आगे प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी माने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान ने जिस तरह से चुनावों के शुरुआती दौर से लेकर पूरे समय भरोसा जताया है, उससे उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। रेवंत रेड्डी की आक्रामक, जुझारू और युवा नेतृत्व शैली उन्हें बाकियों से अलग खड़ा करती है। कांग्रेस के एक रणनीतिकार का कहना था कि जिस तरह से रेवंत रेड्डी ने जिस तरह से केसीआर और बीआरएस को सीधी चुनौती दी, उससे उनकी स्थिति मजबूत हुई है। चर्चा है कि रेवंत को पहले ही हाइकमान की ओर से भरोसा दिलाया गया है। रेवंत के बारे में कहा जा रहा है कि अगर उसे कमान दी जाती है तो बीआरएस से कुछ विधायक, खासकर रेड्डी समुदाय से जुड़े विधायक कांग्रेस खेमे में आ सकते हैं

देश में सिर्फ चार ही जातियां, ओबीसी को लेकर पीएम का विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं लगातार कहता रहा हूं कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। मैं जब इन जातियों की बात करता हूं, तो इसमें हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार हैं। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग इसी चार वर्ग से आते हैं और आज बड़ी संख्या में आदिवासी साथी भी इसी वर्ग में आते हैं। उन्होंने कहा कि इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा ने मतदाताओं से जो वादे किए हैं, उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों ने बढ़-चढ़कर भाजपा को समर्थन दिया है।

पीएम ने तेलंगाना की जनता का जताया आभार
पीएम मोदी ने तेलंगाना में बीजेपी को समर्थन के लिए वहां कि जनता का आभार किया। पीएम ने कहा, मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

आज का जनादेश 2024 के जीत की गारंटी, दिल्ली में जश्न पर क्या-क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज का जनादेश 2024 में जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है। पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे भाजपा ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है। आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है। आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है। आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है।

तेलंगाना में सीएम केसीआर ने सौंपा इस्तीफा
हैदराबादः केसीआर का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने स्वीकार किया। तेलंगाना (119) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं, बीआरएस ने 39, बीजेपी ने 8, एमआईएम ने 7, सीपीआई ने 1 सीट जीती।

आज की जीत भारत माता की जीत, 3 राज्यों में विजय पर पीएम मोदी
दिल्ली में जीत के जश्न पर पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय भारत माता की विजय है। पीएम मोदी ने कहा कि आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए। पीएम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि आज सबका साथ सबका विकास की कामना जीती है। आज विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है। पीएम ने कहा कि वंचितों को वरियता के हुंकार की जीत हुई है। आज भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास की सोच की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने बीजेपी पर स्नेह दिखाया है। तेलंगाना में भी बीजेपी का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

घड़ियाली आंसू के साथ व्ठब्-व्ठब् कर रहा विपक्षः नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष इस समय ओबीसी-ओबीसी को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम सबका-साथ सबका विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब पीएम को गाली देता है तो उसे यह नहीं समझ में आता कि वह ओबीसी को गाली दे रहा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी जीत, दिल्ली जश्न में बोले नड्डा
पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के स्वागत के बाद जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि चार विधानसभाओं के नतीजे आए हैं तो बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी जीत हासिल की है। नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का अभिनंदन के साथ आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जब भी कोई चुनाव लड़ती है तो पीएम मोदी हमेशा सबसे आगे बढ़कर नेतृत्व को संभालते हैं और चुनौती को पूरा करते हैं।

पीएम पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, मोदी का शानदार स्वागत
तीन राज्यों में बंपर जीत का दिल्ली में जश्न मनाया जा रहा है। पीएम मोदी पार्टी के मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। यहां पीएम का जोरदार स्वागत हो रहा है। इससे पहले जेपी नड्डा और अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है। वहीं, एमपी में अपनी सत्ता को बरकरार रखने में कामयाब हुई है।

राजस्थान : अशोक गहलोत ने सीएम पद से राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

जयपुरः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश में बीजेपी ने 104 सीटें जीत ली हैं। साथ ही 11 सीटों पर आगे चल रही है। प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान में इस बार अशोक गहलोत का जादू नहीं चला।

2024 में भी जनता बीजेपी को समर्थन देगी, बोले सीएम योगी


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद कहा कि पीएम योगी में जनता का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व और विकास मॉडल को स्वीकार कर लिया है… बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य में भारी जनादेश हासिल करने में सफल रही है। योगी ने कहा कि साल 2024 में भी जनता बीजेपी को समर्थन देगी और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। सीएम ने राज्यों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

बीजेपी को दोबारा जनता का भरोसा, 3 राज्यों में जीत पर बोले अर्जुन मुंडा

दिल्लीः छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा है… पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने दोबारा जनता का भरोसा हासिल किया है। राजस्थान की जनता और छत्तीसगढ़ ने राज्यों के कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार लाने का आश्वासन दिया।

2003 में तीन राज्यों में हार के बाद 2004 का लोकसभा चुनाव जीते थे : कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की हार के बाद रविवार को कहा कि वर्ष 2003 में भी उनके दल को इसी तरह हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में वह केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करेगी। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी। लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!

तीन राज्यों में बंपर जीत का दिल्ली में जश्न, पार्टी मुख्यालय पहुंचे शाह-नड्डा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी भी पार्टी मुख्यालय पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

आंधी क्या है तूफान मिलें, चाहे जितने व्यवधान मिलें…मनसुख मांडविया का ट्वीट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने तीन राज्यों में पार्टी की जीत पर खुशी व्यक्त की है। मांडविया ने ट्वीट कर जीत की खुशी व्यक्त की। मांडविया ने ट्वीट में लिखा, आंधी क्या है तूफान मिलें, चाहे जितने व्यवधान मिलें, बढ़ना ही अपना काम है, बढ़ना ही अपना काम है। इससे पहले मांडविया छत्तीसगढ़ में जीत के बाद रायपुर पहुंच गए हैं।

जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी हैं, शानदार जीत के बाद अमित शाह

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत को लेकर अमित शाह ने पीएम मोदी को श्रेय दिया है। शाह ने ट्वीट कर लिखा कि जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं…। शाह ने कहा कि आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं…नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा किइस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई।

जनता का फैसला सिरमाथे पर, 4 राज्यों के परिणाम पर प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चार राज्यों के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जनता का फैसला सिर माथे पर। प्रियंका ने लिखा कि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद।कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। जय हिंद!

तेलंगाना के पुलिस के डीजीपी सस्पेंड, निर्वाचन आयोग का कड़ा ऐक्शन
भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने संजय जैन, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, तेलंगाना और महेश भागवत, नोडल (खर्च) के साथ हैदराबाद में तेलंगाना विधान सभा के लिए चल रहे आम चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के आवास पर गुलदस्ता दिया था।

जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं, चुनाव नतीजों पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस की तरफ से चार राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। राहुल ने लिखा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में जीत के बाद नड्डा ने किया धन्यवाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीगढ़ में जीत के बाद तीनों राज्यों की जनता का धन्यवाद दिया। नड्डा ने राजस्थान में जीत को लेकर ट्वीट किया खम्मा घणी राजस्थान! उन्होंने लिखा राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं। छत्तीसगढ़ में जीत को लेकर नड्डा ने लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी की जय! उन्होंने लिखा कि यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के ’सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास’ के मंत्र को समर्थन दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। मध्य प्रदेश की जीत पर नड्डा ने लिखा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है।

2024 में फिर से बीजेपी की सरकार : गोवा सीएम
तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद बीजेपी नेताओं को हौंसले बुलंद हो गए हैं। जीत के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है जिस पर सबका विश्वास है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर जो विश्वास दिखाया है, ये विश्वास दिखाता है कि आने वाले साल 2024 में फिर एक बार भाजपा की सरकार आएगी।

जनता-जनार्दन को नमन! तीन राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने तीन राज्यों में जनता जनार्दन को नमन किया है। पीएम ने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष…सीएम पर फैसला हाईकमान लेगा : डीके शिवकुमार
तेलंगाना में कांग्रेस की मजबूत स्थिति के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, सभी एकजुट हैं… हमें कोई खतरा नहीं है लेकिन हम सतर्क (खरीद-फरोख्त के संबंध में) हैं… रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि ब्ड का फैसला हाईकमान लेगा।

राजस्थान : पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लिए सभी निर्णय : योगी बालकनाथ

अलवर के तिजारा में अपनी सीट पर आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने कहा कि यह सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा के लोगों ने जीती है। उन्होंने यहां कि जनता ने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है। योगी बालकनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी निर्णय लिए गए हैं।

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है… कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है।“

केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है… मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं…“

’पीएम मोदी को जीत का क्रेडिट’
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, ’इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है। उसी का आशीर्वाद है कि भाजपा को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है।’

राजस्थान की जीत के बाद आया वसुंधरा राजे का बयान
राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है। उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं की दिया। राजे ने कहा कि ये पीएम मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की जीत है। ये मोदी की गारंटी की जीत है, अमित शाह की रणनीति की जीत है, नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास की जीत है। जनता ने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए बीजेपी के सुराज को अपनाया है। ये जीत 2024 में मोदी को फिर से देशवासियों को सेवा देने की जीत है।

एमपी में जीत पर क्‍या बोले नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ’मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है।’

देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें (भाजपा) सपोर्ट किया है।
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत, रुझानों में बीजेपी की बढ़त पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं… जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है…“

इतनी बड़ी जीत मिलेगी नहीं सोचा था, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया का बयान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को मिल रहे बहुमत पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी जीतेगी ये मालूम था, लेकिन बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिलेगी ये नहीं सोचा था।

ये लिटमस टेस्ट नहीं, चुनावों के रुझानों पर बोलीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले
चार राज्यों के चुनावी नतीजों के बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “ये लिटमस टेस्ट नहीं है। साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में कुछ और हुआ था। लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं… जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा… लड़ाई में मेहनत करने में क्या है, हार-जीत तो होती रहती है।“

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अब तक 42 फीसदी वोट शेयर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार भी रिवाज कायम है। बीजेपी 112 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को राजस्थान में 42.06 प्रतिशत वोट मिला है। वहीं कांग्रेस को 38.93 प्रतिशत वोट शेयर मिला है।

जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदर्शन पर बोले रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है…“

तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, जश्न मना रहे पार्टी नेता
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 59 सीट से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पोस्टर पर दूध डालाकर जश्न मनाया।

राजस्थान के बदले तेलंगाना पर कांग्रेस का कब्जा?
शुरुआती रुझानों से लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से राजस्थान की सत्ता निकल रही है तो तेलंगाना में वह बीआरएस को पछाड़कर पहली बार सरकार बनाने जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की हार के आसार दिख रहे हैं। वहां बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी है। वहां 10 साल से सत्ता में रही बीआरएस (पहले टीआरएस) को इस बार हार का मुंह देखना पड़ सकता है। कांग्रेस पार्टी ने बीआरएस से बड़ा फासला बना लिया है। कुल मिलाकर कहें तो कांग्रेस पार्टी अगर राजस्थान की सत्ता गंवाती दिख रही है तो उसे तेलंगाना से इसकी भरपाई होती दिख रही है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox