
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिमाचल प्रदेश/भावना शर्मा/- चुनाव सिर पर हैं और हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में व्यस्त है। लेकिन कब किसका पासा उल्टा पड़ ये किसी को नहीं पता। ऐसा ही कुछ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुए रोड़ शो में हुआ। गुरूवार को हुए उनके इस रोड़ शो में पंजाब से आए कुछ गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि पंजाब से आए इन लोगों ने रोड़ शो में लोगों को पैंफ्लेट बांटने लगे। मौके पर मौजूद आप कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो डन्होनें उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी जिससे उनमें जमकर लात-घुंसे चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर कुछ लोगों को भीड़ से बाहर भी निकाला। यह पूरी घटना सोलन शहर के पुराने बस स्टैंड पर हुई। सुत्रों के मुताबिक हंगामा करने वाले पंजाब के शिक्षक थे। दरअसल पूरी मामला यह है कि अरविंद केजरीवाल का रोड शो सोलन के सपरून चौक से शुरू हुआ। केजरीवाल गाड़ी में सवार होकर माल रोड से होते हुए पुराने बस स्टैंड तक गए। वहां पर जब वह भाषण देने लगे तो हंगामा शुरू हो गया। जो पैंफ्लेट बांटे गए, उनमें लिखा था आप ने पंजाब में वादा किया था कि एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग व टेट पास अध्यापकों को नियमित किया जाएगा। पंजाब में 4500 अध्यापक नियमित भर्ती के माध्यम से चयनित हुए थे, लेकिन इनमें से 180 अध्यापकों को नियमित नहीं किया गया। ये सभी अध्यापक अपना प्रोबेशन काल भी पूरा कर चुके हैं। 180 अध्यापकों की छह वर्ष की सेवा खत्म करके उन्हें फिर से नियुक्ति पत्र दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया जा सकता है।
More Stories
यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच घमासान
एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
सोशल मीडिया पर लड़की बनकर दोस्ती, मैसेज भेज शुरू किया घिनौना ‘खेल’
आप की सरकार बनने पर छात्रों को बस यात्रा फ्री’- अरविंद केजरीवाल
नामांकन से पहले सीएम आतिशी ने किया रोड शो, मनीष सिसोदिया भी रहे मौजूद