
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिमाचल प्रदेश/भावना शर्मा/- चुनाव सिर पर हैं और हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में व्यस्त है। लेकिन कब किसका पासा उल्टा पड़ ये किसी को नहीं पता। ऐसा ही कुछ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुए रोड़ शो में हुआ। गुरूवार को हुए उनके इस रोड़ शो में पंजाब से आए कुछ गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि पंजाब से आए इन लोगों ने रोड़ शो में लोगों को पैंफ्लेट बांटने लगे। मौके पर मौजूद आप कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो डन्होनें उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी जिससे उनमें जमकर लात-घुंसे चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर कुछ लोगों को भीड़ से बाहर भी निकाला। यह पूरी घटना सोलन शहर के पुराने बस स्टैंड पर हुई। सुत्रों के मुताबिक हंगामा करने वाले पंजाब के शिक्षक थे। दरअसल पूरी मामला यह है कि अरविंद केजरीवाल का रोड शो सोलन के सपरून चौक से शुरू हुआ। केजरीवाल गाड़ी में सवार होकर माल रोड से होते हुए पुराने बस स्टैंड तक गए। वहां पर जब वह भाषण देने लगे तो हंगामा शुरू हो गया। जो पैंफ्लेट बांटे गए, उनमें लिखा था आप ने पंजाब में वादा किया था कि एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग व टेट पास अध्यापकों को नियमित किया जाएगा। पंजाब में 4500 अध्यापक नियमित भर्ती के माध्यम से चयनित हुए थे, लेकिन इनमें से 180 अध्यापकों को नियमित नहीं किया गया। ये सभी अध्यापक अपना प्रोबेशन काल भी पूरा कर चुके हैं। 180 अध्यापकों की छह वर्ष की सेवा खत्म करके उन्हें फिर से नियुक्ति पत्र दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया जा सकता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन