मानसी शर्मा / – कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 1 बार फिर भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) शुरू करेंगे। उनकी यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक चलेगी। पढ़िए पूरी खबर…
आपको बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा 2.0 शुरू करेंगे। अरुणाचल से गुजरात तक यह यात्रा राहुल गांधी निकालेंगे। बीते गुरुवार 21 दिसंबर को सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा 2.0 का जिक्र किया।
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बताया है कि एक और महत्वपूर्ण बात कार्यसमिति के समक्ष रखना चाहता हूं। पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में लगातार एक मांग मेरे सामने रखते हैं कि राहुल गांधी से पूर्व से पश्चिम, भारत जोड़ो यात्रा करने का आग्रह करें। मैं कार्यसमिति में राहुल गांधी के समक्ष यह बात रखता हूं और निर्णय आप सभी पर छोड़ता हूं।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक चली थी भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने 12 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी जो 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी। 136 दिनों में इस यात्रा के जरिए 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की गई थी।
कांग्रेस (Congress) ने इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करने, साथ आने और राष्ट्र को मजबूत करने का बताया था। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी का हाफ टी शर्ट पहनना भी मुद्दा बना था।
यूपी जोड़ो यात्रा की तैयारी कर रही कांग्रेस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) की तर्ज पर कांग्रेस ने बीते बुधवार 20 दिसंबर को यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय और अन्य नेताओं ने मां शाकंभरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सहारनपुर जिले में यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यात्रा शुरू करते हुए बताया है कि इसका उद्देश्य लोगों से जुड़ना और किसानों, युवाओं, मजदूरों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाना है।
इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा अल्पसंख्यक (Minority) आबादी वाले जिलों से होकर गुजरेगी। और 10 जनवरी 2024 को लखनऊ में शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। यात्रा सहारनपुर, अमरोहा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, लखीमपुर, रामपुर, सीतापुर और लखनऊ से होकर गुजरेगी।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर