मानसी शर्मा /- गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गढ़ में रैली करेंगे, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले। कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में यह बैठक होगी। शाह बुधवार 29 नवंबर को दोपहर में एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां वे हेलिकॉप्टर से सीधे रैली स्थल पर पहुंचेंगे। भाजपा ने इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों का आयोजन किया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अहम होगी शाह की रैली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगले वर्ष बंगाल में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह माहौल बना सकते हैं। अप्रैल में एक चुनाव में 35 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया था। गौरतलब है कि 2019 में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 संसदीय सीटों में जीत हासिल की थीं।
रैली को ममता बनर्जी सरकार ने अनुमति नहीं दी थी
इस रैली को ममता बनर्जी सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। प्रदेश भाजपा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में शिकायत की थी। रैली को एकमात्र बेंच ने मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने फिर बड़ी बेंच में फैसले के खिलाफ याचिका लगाई। पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस सिवागनानम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की डिवीजन बेंच ने खारिज कर दिया था। बड़ी बेंच में सुनवाई के दौरान, राज्य सरकार से बैठक की अनुमति नहीं देने का कारण पूछा गया।
कोर्ट ने कहा- बेवजह समस्या खड़ी की जा रही है
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि इस मामले को लेकर बेवजह समस्या खड़ी की जा रही है। कोलकाता में कई ऐसी सभाएं और रैलियां हुई हैं, जिनकी इजाजत नहीं थी। इन रैलियों की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी और पुलिस भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाई थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी